score Card

भारत ने चीन पर फिर कसा शिकंजा, प्ले स्टोर से 119 ऐप्स को किया ब्लॉक

भारत ने 119 ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया है, जिनमें ज्यादातर चीनी और हांगकांग के डेवलपर्स द्वारा बनाए गए वीडियो और वॉयस चैट प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. हालांकि, अभी तक इन ऐप्स में से केवल 15 ही भारत में ब्लॉक किए गए हैं, और बाकी अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.

भारत में 119 ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया गया है. इनमें ज्यादातर वीडियो और वॉयस चैट प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं, जो मुख्य रूप से चीन और हांगकांग के डेवलपर्स से जुड़े हैं. गूगल द्वारा ल्यूमेन डेटाबेस में दी गई जानकारी के अनुसार, इन ऐप्स को बैन करने का आदेश भारत सरकार ने जारी किया है. हालांकि, अब तक इन 119 में से केवल 15 ऐप्स ही भारत में ब्लॉक किए गए हैं, जबकि बाकी अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. ये आदेश भारत के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत दिया गया है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में लागू किया गया है. 

धमकी भरे आदेश और गूगल की भूमिका

गूगल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 18 फरवरी को ल्यूमेन डेटाबेस में भारतीय सरकार के आदेश के बारे में जानकारी डाली गई थी, हालांकि बाद में ये लिस्ट हटा दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, इन ऐप्स को बैन करने की प्रक्रिया को लेकर अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. माना जा रहा है कि ये कार्रवाई चीन और भारत के बीच के राजनैतिक तनावों के बाद हुई है, जैसा कि पहले चीनी ऐप्स के खिलाफ किया गया था.

सुरक्षा कारणों से ऐप्स हुई बैन

ये बैन भारत सरकार के लिए एक प्रमुख कदम माना जा रहा है, जो सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69A का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा कारणों से कई देशों से संबंधित ऐप्स पर कार्रवाई कर रही है. जिन ऐप्स पर बैन लगाया गया है, उनमें ज्यादातर चीन और हांगकांग से संबंधित हैं, लेकिन कुछ ऐप्स अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, और ब्रिटेन से भी हैं.

उपभोक्ताओं और डेवलपर्स पर असर

इन ऐप्स के डेवलपर्स ने इस आदेश पर चिंता जताई है और बताया कि ये कदम ना सिर्फ उनके व्यवसाय पर असर डालेगा, बल्कि भारत में उनके उपयोगकर्ताओं की सेवा में भी रुकावट डाल सकता है. उदाहरण के लिए, सिंगापुर स्थित Mangostar Team के ChillChat ऐप के डेवलपर ने कहा कि अगर हमारा ऐप बैन हो जाता है तो हमारे उपयोगकर्ताओं का अनुभव बुरी तरह प्रभावित होगा, और ये हमारे प्रति विश्वास को खत्म कर सकता है. हम भारतीय सरकार से जल्द ही स्पष्टता की उम्मीद कर रहे हैं.

बैन की प्रक्रिया में देरी

हालांकि 119 में से केवल 15 ऐप्स अब तक भारत में ब्लॉक किए गए हैं, लेकिन बाकी ऐप्स पर बैन लगाने में कोई देरी क्यों हो रही है, ये सवाल बना हुआ है. गूगल की रिपोर्ट में बैन लगाने की प्रक्रिया के बारे में कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं दी गई है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये प्रक्रिया तकनीकी या प्रक्रियात्मक कारणों से लंबी हो सकती है.

calender
20 February 2025, 05:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag