score Card

क्या कोई और आपका व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहा है? जानें कैसे चेक करें और अकाउंट को सुरक्षित रखें

व्हाट्सएप के एक फीचर के जरिए आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किसी अन्य डिवाइस पर एक्टिव है या नहीं, और अनजान डिवाइस को तुरंत हटा सकते हैं. सुरक्षा बढ़ाने के लिए टू-स्टेप वेरीफिकेशन सक्षम करें, OTP को किसी से शेयर ना करें और अनयूज डिवाइस से लॉग आउट जरुर करें.

Technology news: दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप, ना केवल निजी चैट्स और कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि जरुरी बातचीतों को भी सुरक्षित रखता है. इसका यूजर्स का आधार बहुत बड़ा है, लेकिन इसमें सुरक्षा से जुड़ी कई खामियां भी हो सकती हैं. हालांकि, मेटा अपने मैसेज्स और कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुनिश्चित करती है, फिर भी हैकर्स आपके लॉगिन विवरणों के जरिए आपके व्हाट्सएप अकाउंट तक पहुंच सकते हैं. ये गोपनीयता को लेकर गंभीर जोखिम हो सकता है.

हालांकि, व्हाट्सएप में एक आसान तरीका है, जिससे आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका व्हाट्सएप अकाउंट किसी अन्य डिवाइस पर एक्टिव तो नहीं. इस सुविधा के जरिेए आप आसानी से अजनबी डिवाइस को पहचान सकते हैं और उसे हटा सकते हैं.

कैसे चेक करें?

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कोई और आपके व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है या नहीं, तो इसके लिए आपको किसी तीसरे पक्ष की ऐप की जरुरत नहीं है. व्हाट्सएप में एक इनबिल्ट 'लिंक्ड डिवाइस' फीचर है, जो आपको ये देखने की सुविधा देता है कि आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर कौन से डिवाइस पर लॉगिन किया गया है. अगर आप कोई अपरिचित डिवाइस देखते हैं, तो आप उसे तुरंत हटा भी सकते हैं.

अन्य डिवाइस से अपना व्हाट्सएप हटाने के लिए क्या करें?

  • अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें.
  • दाहिने ऊपरी कोने में तीन डॉट्स के मेनू पर टैप करें.
  • मेनू से लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन को चुनें.
  • अब एक लिस्ट खुलकर सामने आएगी, जिसमें उन सभी डिवाइसों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिन पर आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन है.
  • इसमें आपको एंड्रॉइड, विंडोज, या ब्राउज़र सत्रों के विवरण मिलेंगे.
  • अगर आपको कोई अपरिचित डिवाइस नजर आता है, तो उस पर टैप करके उसे हटा सकते हैं.

व्हाट्सएप पर सुरक्षा बनाए रखने के उपाय

व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं:

टू-स्टेप वेरीफिकेशन सक्षम करें: व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर टू-स्टेप वेरीफिकेशन एक्टिवेट करें, ताकि कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपका अकाउंट ना खोल सके.
OTP को कभी भी किसी से शेयर न करें: हमेशा सुनिश्चित करें कि आप अपने OTP को किसी से भी शेयर न करें, क्योंकि यह आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने का एक प्रमुख कारण बन सकता है.
अनयूज किए गए डिवाइस से लॉग आउट करें: यदि आप किसी डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उस डिवाइस से लॉग आउट करना न भूलें.

calender
04 March 2025, 12:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag