4 फरवरी को लॉन्च होगी नई Nissan Tekton, मिड-साइज SUV सेगमेंट में मचाएगी हलचल
Nissan अपनी नई मिडसाइज SUV Tekton को 4 फरवरी 2026 को लॉन्च करेगी. Renault Duster पर आधारित यह SUV आधुनिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ Creta और Seltos को टक्कर देगी.

निसान अपनी एक नई मिडसाइज SUV Nissan Tekton को बाजार में उतारने की तैयारी में है. यह SUV आधिकारिक तौर पर 4 फरवरी 2026 को लॉन्च की जाएगी, जबकि इसकी बिक्री जून 2026 से शुरू होने की संभावना है. Nissan Tekton को भारत में तेजी से बढ़ते मिडसाइज SUV सेगमेंट में पेश किया जाएगा, जहां पहले से ही कई मजबूत और लोकप्रिय मॉडल मौजूद हैं. यह नई SUV, Renault Duster की तीसरी जनरेशन पर बेस्ड होगी, जिसे 26 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाना है.
किन गाड़ियों से होगा मुकाबला?
Nissan Tekton का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और आने वाली Tata Sierra जैसी SUVs से होगा. इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा पहले से ही काफी कड़ी है, ऐसे में निसान अपनी इस नई SUV को आधुनिक डिजाइन और दमदार फीचर्स के दम पर उतारने की योजना बना रही है.
कैसा होगा Nissan Tekton का डिजाइन?
नई Nissan Tekton का डिजाइन कंपनी की ग्लोबल फ्लैगशिप SUV Nissan Patrol से प्रेरित बताया जा रहा है. सामने की तरफ C-शेप डिजाइन एलिमेंट्स, बड़ी ग्रिल और आपस में जुड़ी हुई LED हेडलाइट्स दी जाएंगी, जो इसे बोल्ड और मॉडर्न लुक देंगी.
साइड प्रोफाइल में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, फ्रंट में पुल-टाइप डोर हैंडल और C-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा सिल्वर फिनिश वाली रूफ रेल्स और रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर SUV के स्पोर्टी लुक को और निखारेंगे. पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललैंप्स और ब्लैक फिनिश वाला रियर बंपर सिल्वर एक्सेंट्स के साथ मिलने की उम्मीद है.
इंटीरियर और फीचर्स
Nissan Tekton के इंटीरियर को प्रीमियम फील देने पर खास जोर दिया गया है. सामने आए आधिकारिक टीज़र के अनुसार, SUV में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ थ्री-टोन डैशबोर्ड मिलेगा. डैशबोर्ड पर सेंट्रल टचस्क्रीन से लेकर साइड AC वेंट्स तक कॉपर कलर की स्ट्रिप दी जाएगी, जो केबिन को अलग पहचान देगी.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, अर्कामिस 3D साउंड सिस्टम, सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
इंजन और पावरट्रेन विकल्प
हालांकि Nissan ने अभी तक Tekton के इंजन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाएगा. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा, भविष्य में इस SUV का हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया जा सकता है.


