अब लड़की को छेड़ा तो लगेगा 100 वोल्ट का झटका! 17 साल के छात्र ने बनाया खास डिवाइस, देखिए अनोखी तकनीक
राजस्थान के 17 साल के छात्र विवेक चौधरी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक ऐसा डिवाइस बनाया, जिसे जूते में लगाया जाता है. यह छेड़छाड़ करने वालों को 100 वोल्ट का झटका दे सकता है. यह डिवाइस एक बटन के जरिए महिला की लोकेशन परिवार के सदस्यों को भेजने में भी सक्षम है.

राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले 17 साल के छात्र विवेक चौधरी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखा WSS डिवाइस तैयार किया है. यह डिवाइस जूते में लगाया जाता है और जब भी कोई महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है, तो यह उसे 100 वोल्ट का बिजली का झटका दे सकता है.
परिवार को तुरंत भेजेगा अलर्ट
इस डिवाइस में एक बटन भी दिया गया है, जिसे दबाने पर महिला की लोकेशन उसके परिवार के सदस्यों को भेज दी जाएगी. यह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
घटनाओं से प्रेरित होकर बनाया डिवाइस
विवेक पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने समाज में बढ़ते अपराधों को देखते हुए यह यंत्र तैयार किया ताकि महिलाएं इसे आसानी से हमेशा अपने साथ रख सकें और खुद की सुरक्षा कर सकें.
कैसे काम करता है यह यंत्र?
ये सेंसर तकनीक से लैस है.
बिजली का झटका देने के लिए महिला को जूते की एड़ी को जोर से दबाना होगा.
अगर कोई महिला अपनी लोकेशन शेयर करना चाहती है, तो उसे जूते के अंदर मौजूद बटन दबाना होगा.
यह डिवाइस GPS ट्रैकर के जरिए महिला की लोकेशन तीन कॉन्टैक्ट नंबरों पर भेज देता है.
डिवाइस की तकनीकी खासियत
विवेक ने इस डिवाइस में IC, LED, वोल्टेज बूस्टर, लिथियम बैटरी, GPS ट्रैकर और सेंसर का इस्तेमाल किया है.
एक बार चार्ज करने के बाद यह डिवाइस 100 वोल्ट का झटका देने में सक्षम है.
इसकी कीमत लगभग 3,500 रुपये रखी गई है.
पेटेंट कराने की तैयारी में विवेक
विवेक अब अपने डिवाइस को पेटेंट कराने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इसे पुलिस अधिकारियों को भी दिखाया, जिन्हें यह डिवाइस काफी पसंद आया. पुलिस ने विवेक को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.