score Card

WhatsApp का नया धमाल फीचर! अब एक साथ पढ़िए कई मैसेज की पूरी समरी

व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो उनकी कई परेशानियों का समाधान करेगा और कीमती समय की बचत भी करेगा. यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पर आधारित है, जो चैट अनुभव को और अधिक स्मार्ट और सुविधाजनक बना देगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज के डिजिटल दौर में WhatsApp हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है. लोग इसे दोस्तों और परिवार से जुड़ने, ऑफिस के कामकाज और तमाम जानकारियों के लिए दिनभर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार जब एक साथ ढेरों मैसेज आ जाते हैं, तो उन्हें पढ़ना मुश्किल हो जाता है. खासकर ग्रुप चैट्स में जरूरी बातें ढूंढ पाना चुनौती बन जाता है.

इसी परेशानी का हल लेकर आया है WhatsApp का नया फीचर, Message Summaries. यह फीचर AI तकनीक पर आधारित है और मेटा द्वारा विकसित किया गया है. इसकी मदद से यूजर्स अनरीड मैसेज की एक छोटी सी समरी (Summary) पढ़कर चैट की अहम बातों को जल्दी समझ सकते हैं, बिना हर मैसेज को खोलने की जरूरत के.

कैसा है यह नया फीचर?

Message Summaries फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें दिनभर में सैकड़ों मैसेज मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी ग्रुप में 100 मैसेज आए हैं, तो यह फीचर बताएगा कि मुख्य विषय क्या था, किस बारे में चर्चा हुई और कौन-सी जानकारी महत्वपूर्ण है.

कैसे करें इस्तेमाल?

यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं होता. यूजर अपनी सुविधा के अनुसार इसे ON या OFF कर सकते हैं. फिलहाल यह फीचर अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया है. मेटा का कहना है कि साल के अंत तक इसे अन्य देशों और भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

इसके क्या हैं फायदे?

बिना हर मैसेज पढ़े, जरूरी जानकारी मिल जाती है. समय की बचत होती है. ग्रुप मैसेज को समझना आसान हो जाता है. AI की मदद से टेक्नोलॉजी का स्मार्ट उपयोग. यूजर की प्राइवेसी बनी रहती है

calender
29 June 2025, 10:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag