ओपनएआई बना रही है ChatGPT वाला AI पेन: लिखते ही ChatGPT में बदल जाएंगी नोट्स, जानें डिटेल्स
काफी समय से अफवाहें चल रही थीं कि ओपनएआई अब सिर्फ AI चैटबॉट तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि कुछ ठोस, हाथ में पकड़ने लायक हार्डवेयर भी लाने वाली हैऔर अब खबर है कि वो सच होने वाला है.

नई दिल्ली: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई एक बार फिर टेक की दुनिया में हलचल मचाने की तैयारी में है. इस बार कंपनी किसी नए ऐप या सॉफ्टवेयर पर नहीं, बल्कि एक बिल्कुल अलग तरह के हार्डवेयर प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जिसकी चर्चा तेजी से बढ़ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनएआई इन दिनों एक स्मार्ट पेन विकसित कर रही है, जिसे कंपनी के भीतर गमड्रॉप नाम दिया गया है. हालांकि ओपनएआई की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन टेक इंडस्ट्री में इसे लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है.
स्मार्ट डिवाइस
दिखने में यह डिवाइस भले ही एक सामान्य पेन जैसा हो, लेकिन इसके फीचर्स इसे पूरी तरह अलग बनाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्ट पेन से लिखे गए नोट्स को तुरंत डिजिटल टेक्स्ट में बदला जा सकेगा. यानी कागज पर लिखी हर बात सीधे डिजिटल फॉर्म में सेव हो जाएगी.
आवाज से बनेगा टेक्स्ट, बिना स्क्रीन के काम
इस पेन में ऑडियो फीचर भी दिया जाएगा, जिससे यूजर जो भी बोलेगा, उसे यह डिवाइस डिजिटल नोट्स में बदल देगा. बताया जा रहा है कि इसे वॉइस असिस्टेंट से भी लैस किया जाएगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह पेन सीधे चैटजीपीटी से कनेक्ट हो सकेगा.
समरी और रिराइट
इस स्मार्ट पेन के जरिए यूजर जो कुछ भी बोलेगा या लिखेगा, चैटजीपीटी उसे पढ़कर नोट्स बना सकेगा. इतना ही नहीं, टेक्स्ट को समराइज करना और रिराइट करना भी संभव होगा. खास बात यह है कि यह पूरा काम बिना मोबाइल या लैपटॉप के किया जा सकेगा.
फॉक्सकॉन संभालेगी प्रोडक्शन की जिम्मेदारी
इस पेन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर ओपनएआई ने पहले लक्सशेयर के साथ बातचीत की थी, लेकिन प्रोडक्शन लोकेशन को लेकर सहमति नहीं बन पाई. अब खबर है कि आईफोन समेत कई पॉपुलर गैजेट बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन इस स्मार्ट पेन का प्रोडक्शन कर सकती है.
ओपनएआई के सामने बड़ी चुनौती
इस नए डिवाइस के साथ ओपनएआई के सामने एक बड़ी चुनौती भी होगी. इससे पहले Rabbit R1 और Humane AI Pin जैसे कई स्क्रीन-फ्री डिवाइसेस लॉन्च हुए, लेकिन ये बाजार में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. ऐसे में ओपनएआई के लिए जरूरी होगा कि वह अपने गमड्रॉप स्मार्ट पेन को न सिर्फ प्रैक्टिकल बनाए, बल्कि यूजर्स के लिए वाकई उपयोगी और आकर्षक भी साबित करे.


