Oppo Upcoming Smartphone : ओप्पो मार्केट में जल्द लॉन्च करेगा Oppo A98 5G स्मार्टफोन

ओप्पो अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक और फोन को मार्केट में उतारने वाली है। कंपनी Oppo A98 5G स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारत में पेश करने वाली है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मार्केट में दूसरे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। कंपनी के हैंडसेट भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। यूजर्स को ओप्पो की सर्विस बहुत पसंद आती है। अब ओप्पो अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक और फोन को मार्केट में उतारने वाली है।

कंपनी Oppo A98 5G स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारत में पेश करने वाली है। उम्मीद है कि यह फोन को इसी महीने लॉन्च हो सकता है। इस फोन में यूजर्स को 6.72 इंच की डिस्प्ले और 64 एमपी का मेन कैमरा मिल सकता है।

Oppo A98 5G स्मार्टफोन की कीमत

Oppo A98 5G स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। इस फोन को 25 मई 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार ओप्पो के इस फोन की कीमत 25,000 रुपये हो सकती है। वहीं यह फोन ब्रिकी के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकता है। यूजर्स को यह फोन ड्रीमी ब्लू और कूल ब्लैक के ऑप्शन में मिल सकता है।

Oppo A98 5G के स्पेसिफिकेशन

Oppo A98 5G फोन में 6.72 इंच की Full HD+LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 695 5जी चिपसेट प्रोसेसर होने का अनुमान है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट और रजिस्टेंट सपोर्ट होगा। इस फोन में इसमें 8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ 8GB रैम दिया जा सकता है। जिसके बाद में आपको फोन में कुल 16 जीबी रैम सपोर्ट मिलेगा। वहीं इसेक स्टोर्ज की बात करें को इसमें 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।

Oppo A98 5G कैमरा और बैटरी

Oppo A98 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। जिसमें 64 एमपी का पहला कैमरा, 2 एमपी का दूसरा और 2 एमपी का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरे मिलने का अनुमान है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी हो सकता है, जो 67 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।

calender
06 May 2023, 05:38 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो