Samsung के दो नए टैबलेट लॉन्च, जानें फीचर्स
Samsung ने गुरुवार को अपने Galaxy इवेंट में बहुप्रतीक्षित Galaxy Tab S11 सीरीज को पेश किया. इस बार कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए हैं. Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra.

Samsung launches two new tablets: Samsung ने गुरुवार को अपने Galaxy इवेंट में बहुप्रतीक्षित Galaxy Tab S11 सीरीज को पेश किया. इस बार कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए हैं. Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra, जबकि Plus वेरिएंट शामिल नहीं है. दोनों टैबलेट्स को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस किया गया है और ये Android 16 आधारित One UI 8 पर चलते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि डिवाइस को सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
एडवांस्ड AI फीचर्स मौजूद
डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy Tab S11 में 11 इंच और Ultra मॉडल में 14.6 इंच Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है. दोनों डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का विकल्प दिया गया है. टैबलेट्स को 12GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा, इनमें Google Circle to Search, Gemini और Galaxy AI सूट जैसे एडवांस्ड AI फीचर्स भी मौजूद हैं.
भारत में कीमत का ऐलान फिलहाल नहीं
कीमत की बात करें तो अमेरिका में Galaxy Tab S11 (Wi-Fi) की शुरुआती कीमत 800 डॉलर (करीब 70,400 रुपये) रखी गई है. वहीं, Galaxy Tab S11 Ultra की कीमत इसके स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से 1200 डॉलर (1,05,700 रुपये) से 1620 डॉलर (1,42,700 रुपये) तक जाती है. यह सीरीज अभी ग्रे और सिल्वर रंगों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. भारत में कीमत का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है. खरीद पर Goodnotes और Clip Studio जैसी पेड सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाएगा.
कैमरे के मामले में Galaxy Tab S11 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं. वहीं, बेस मॉडल Tab S11 में 13MP का सिंगल कैमरा दिया गया है. दोनों टैबलेट्स में 12MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi 7, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप की बात करें तो Galaxy Tab S11 में 8,400mAh और Ultra मॉडल में 11,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डाइमेंशन की बात करें तो Tab S11 का वजन 469 ग्राम और मोटाई 5.5mm है, जबकि Ultra मॉडल और भी पतला है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.1mm और वजन 692 ग्राम है.
कुल मिलाकर, Galaxy Tab S11 सीरीज को प्रीमियम डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर, लंबे अपडेट सपोर्ट और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जो इसे हाई-एंड टैबलेट सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाता है.


