score Card

सैमसंग One UI 7 अपडेट की रिलीज डेट और नए फीचर्स, जानिए क्या रहेगा खास

सैमसंग का One UI 7 अपडेट जल्द ही गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट्स के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि इसकी रोलआउट प्रक्रिया धीमी रही है. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल 2025 से कई गैलेक्सी डिवाइसों को ये अपडेट मिलेगा, जिसमें S सीरीज, Z सीरीज, A सीरीज और M, F सीरीज शामिल हैं.

सैमसंग का One UI 7 अपडेट काफी समय से चर्चा में बना हुआ है और अब ये अपडेट जल्द ही गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट्स के लिए उपलब्ध होने वाला है. इस अपडेट की रोलआउट प्रक्रिया धीमी रही है और अब तक कोई भी गैलेक्सी डिवाइस इस अपडेट को हासिल नहीं कर पाया है. एक हालिया लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अपडेट कब और किन डिवाइसों के लिए आएगा, इसकी जानकारी सामने आई है.

One UI 7 अपडेट: समर्थित डिवाइस

सैमसंग ने अभी तक आधिकारिक रूप से समर्थित डिवाइसों की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन इसके सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी को देखते हुए, ये संभावना जताई जा रही है कि ये डिवाइस One UI 7 अपडेट प्राप्त करेंगे:

गैलेक्सी S सीरीज: S24, S23, S22, S21, और इनके वेरिएंट्स (प्लस, अल्ट्रा, और FE मॉडल)
गैलेक्सी Z सीरीज: Fold और Flip मॉडल्स, जिनमें नवीनतम Fold 6 और Flip 6 से लेकर पुराने Fold 3 और Flip 3 तक शामिल हैं.
गैलेक्सी टैब सीरीज: Tab S10, S9, S8 और उनके प्लस, अल्ट्रा, और FE वर्शन, साथ ही कुछ बजट मॉडल्स जैसे Tab A9 और Tab Active 5.
गैलेक्सी A सीरीज: A73, A54, A34, A24, A15, और A05s जैसे एंट्री-लेवल मॉडल्स.
गैलेक्सी M और F सीरीज: M55, M35, F54 और F15 को भी यह अपडेट मिलने की उम्मीद है.

One UI 7 अपडेट रिलीज टाइमलाइन (लीक)

हालांकि, सैमसंग ने आधिकारिक रूप से रिलीज शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अपडेट अप्रैल 2025 से शुरू होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से मॉडल्स को कब ये अपडेट मिलेगा:- 

18 अप्रैल: Galaxy S24, S24+, S24 Ultra, S24 FE, Z Fold 6, और Z Flip 6
25 अप्रैल: Galaxy S23 सीरीज़, Z Fold 5, Z Flip 5, और A54
16 मई: Galaxy S23 FE, S22 सीरीज़, Z Fold 4, Z Flip 4, और A34
23 मई: Galaxy S21 सीरीज़, Z Fold 3, Z Flip 3, A53, और A33

अन्य गैलेक्सी A, M, F, और Tab सीरीज डिवाइसों को 2025 की पहली छमाही में One UI 7 प्राप्त होने की संभावना है. हालांकि, ये सभी तारीखें लीक पर आधारित हैं, इसलिए इसमें देरी भी हो सकती है.

calender
02 March 2025, 07:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag