score Card

कैंसर से जंग हुई आसान! वैज्ञानिकों ने ढूंढा ऐसा ‘स्विच’, जिससे ठीक होने लगेगी बीमारी

दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों ने एक स्विच खोजा है, जो कैंसर कोशिकाओं को फिर से स्वस्थ बना सकता है, जिससे बीमारी को रिवर्स किया जा सकता है. उन्होंने एक एंजाइम की पहचान की, जो कैंसर कोशिकाओं के ट्यूमर में बदलने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है और इसे अवरुद्ध कर ट्यूमर का विकास रोका.

कैंसर के इलाज पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने एक ऐसा स्विच खोजा है, जो कैंसर कोशिकाओं को स्वस्थ कोशिकाओं में बदलने की क्षमता रखता है. यानी कि कैंसर की बीमारी को रिवर्स किया जा सकता है. यह महत्वपूर्ण खोज दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है और उनके निष्कर्षों को प्रतिष्ठित एडवांस्ड साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है. 

कैंसर कोशिकाओं के विकास को समझने में मिली नई जानकारी

कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर क्वांगह्यून चो, जो इस शोध के सहलेखक हैं,उन्होंने बताया कि इस अध्ययन में पहली बार आनुवंशिक नेटवर्क के स्तर पर यह विस्तार से समझाया गया है कि कैंसर कोशिकाओं के विकास की प्रक्रिया के पीछे कौन-से जैविक परिवर्तन होते हैं. अब तक यह प्रक्रिया एक रहस्य बनी हुई थी. 

कैंसर धीरे-धीरे विकसित होता है- प्रोफेसर

प्रोफेसर चो के अनुसार, कैंसर का विकास कोई अचानक होने वाली प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह धीरे-धीरे होता है. समय के साथ स्वस्थ कोशिकाओं के डीएनए में परिवर्तन होने लगते हैं, जिससे कोशिकाओं के कार्य करने का तरीका बदल जाता है. जब डीएनए में पर्याप्त हानिकारक बदलाव हो जाते हैं, तो ये स्वस्थ कोशिकाएं असामान्य रूप से काम करने वाली कैंसर कोशिकाओं में परिवर्तित हो जाती हैं. 

महत्वपूर्ण संक्रमण अवस्था की पहचान

शोधकर्ताओं ने इस क्रमिक परिवर्तन के दौरान एक महत्वपूर्ण संक्रमण अवस्था (critical transition phase) की पहचान की है. इस अवस्था में कोशिकाएं ना तो पूरी तरह से स्वस्थ होती हैं और ना ही पूरी तरह से कैंसरयुक्त. यानी इस दौरान कोशिकाओं में स्वस्थ और कैंसर, दोनों तरह के लक्षण मौजूद होते हैं. 

एंजाइम को लक्षित कर कैंसर को किया नियंत्रित

वैज्ञानिकों ने आणविक पहचान प्रणाली (molecular identification system) का इस्तेमाल करके इस संक्रमण को नियंत्रित करने वाले तंत्रों का अध्ययन किया. शोध के दौरान एक ऐसे एंजाइम की पहचान की गई, जो कुछ कैंसर-संबंधित प्रोटीन के टूटने को रोक रहा था. यही एंजाइम कैंसर कोशिकाओं के ट्यूमर में बदलने की प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा था. 

स्वस्थ स्थिति में लौटी कोशिकाएं

शोधकर्ताओं ने इस एंजाइम को अवरुद्ध किया, जिससे कैंसर कोशिकाओं का अनियंत्रित रूप से बढ़ना बंद हो गया. आश्चर्यजनक रूप से, प्रभावित कोशिकाएं फिर से सामान्य स्थिति में लौट आईं और उनका कार्य स्वस्थ कोशिकाओं की तरह होने लगा. 

calender
08 February 2025, 11:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag