5 मई से इन पुराने फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका डिवाइस इस लिस्ट में तो नहीं?
5 मई 2025 से WhatsApp पुराने iPhones पर काम करना बंद कर देगा क्योंकि ये iOS 15.1 सपोर्ट नहीं करते. जुड़े रहने के लिए अपग्रेड करना अब जरूरी हो गया है.

अगर आप पुराने iPhone पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब कुछ पुराने iPhones पर काम करना बंद कर देगा. Meta के स्वामित्व वाला ये प्लेटफॉर्म 5 मई 2025 से चुनिंदा iPhones पर सपोर्ट बंद कर रहा है.
कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, अब केवल iOS 15.1 या उससे नए वर्जन पर चलने वाले iPhones पर ही व्हाट्सएप काम करेगा. यानी अगर आपका डिवाइस इस वर्जन को सपोर्ट नहीं करता या आपने अपडेट नहीं किया है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल पूरी तरह खो बैठेंगे- ना मैसेज आएंगे, ना कॉल्स और ना ही कोई नोटिफिकेशन.
किन iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp?
व्हाट्सएप ने जिन डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करने का एलान किया है, उनमें ये iPhones शामिल हैं:
iPhone 5s
iPhone 6
इन डिवाइसेज पर iOS 15.1 को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता, इसी वजह से अब इन पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
WhatsApp ने ये कदम क्यों उठाया?
इस फैसले के पीछे सबसे बड़ा कारण सुरक्षा (Security) है. Apple ने इन पुराने iPhones के लिए अब सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर दिया है, जिससे ये डिवाइसेज संभावित साइबर खतरों की चपेट में आ सकती हैं. नियमित सुरक्षा अपडेट्स के बिना, यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा को खतरा बना रहता है और यहीं वजह है कि WhatsApp ने इन डिवाइसेज पर सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है.
अब आपको क्या करना चाहिए?
अगर आपका iPhone इस लिस्ट में आता है, तो सबसे बेहतर विकल्प है कि आप जल्द से जल्द नया iPhone खरीदें. iPhone 8, iPhone X और उससे नए मॉडल्स फिलहाल WhatsApp का सपोर्ट जारी रखेंगे. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये मॉडल्स भी धीरे-धीरे पुराने होते जा रहे हैं और भविष्य में इन पर भी सपोर्ट बंद किया जा सकता है. अगर आपके लिए WhatsApp एक अनिवार्य संचार माध्यम है, तो बिना किसी रुकावट के जुड़े रहने के लिए अभी से अपग्रेड की योजना बनाना समझदारी होगी.
निष्कर्षतः अगर आप भी उन यूजर्स में शामिल है जो अभी भी पुराने iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है अपग्रेड करने का. व्हाट्सएप जैसी जरूरी सेवा से जुड़े रहने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अब मजबूरी नहीं, जरूरत बन चुका है.


