score Card

मोबाइल फोन में क्यों होता है Airplane Mode, जानें क्या है इसका मतलब?

Airplane Mode: हर स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड का ऑप्शन होता है, लेकिन बहुत कम लोग इसके सही उपयोग और फायदों के बारे में जानते हैं. एयरप्लेन मोड न केवल हवाई यात्रा के दौरान आवश्यक होता है, बल्कि यह फोन की बैटरी बचाने, नेटवर्क रीसेट करने और बिना कॉल-मैसेज के इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए भी बेहद उपयोगी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Airplane Mode: आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग हर कोई करता है, लेकिन इसमें मौजूद कुछ फीचर्स की सही जानकारी कम ही लोगों को होती है. ऐसा ही एक महत्वपूर्ण फीचर है एयरप्लेन मोड (Airplane Mode), जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. अधिकतर लोग साइलेंट मोड का इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन एयरप्लेन मोड के बारे में ज्यादा नहीं जानते. यह मोड न केवल हवाई यात्रा के दौरान अनिवार्य होता है, बल्कि फोन के नेटवर्क रिसेट और बैटरी बचाने जैसे कई अन्य लाभ भी देता है.

अगर आप नहीं जानते कि एयरप्लेन मोड क्यों दिया जाता है और इसका सही इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि एयरप्लेन मोड कैसे काम करता है, इसे क्यों एक्टिवेट करना जरूरी होता है और यह किन परिस्थितियों में फायदेमंद साबित होता है.

क्या है एयरप्लेन मोड?

एयरप्लेन मोड एक ऐसा फ़ीचर है, जिसे एक्टिव करने पर मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो जाता है. इस दौरान न तो कॉल की जा सकती है, न ही इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि, फोन के अन्य फीचर्स जैसे कैमरा, गेम्स, म्यूजिक, नोट्स और अन्य ऑफलाइन एप्स बिना किसी बाधा के चलते रहते हैं.

फ्लाइट के दौरान एयरप्लेन मोड क्यों जरूरी?

जब कोई विमान उड़ान भरता है, तो पायलट और कंट्रोल रूम के बीच रेडियो संचार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर यात्री अपने फोन का नेटवर्क ऑन रखते हैं, तो इससे मोबाइल सिग्नल फ्लाइट के कम्युनिकेशन सिस्टम में हस्तक्षेप कर सकता है, जिससे पायलट को दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से नहीं मिल पाते. ऐसे में अगर कई यात्री अपने फोन को फ्लाइट मोड में नहीं डालते हैं, तो यह गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.

हालांकि, यह सही नहीं है कि फोन का नेटवर्क ऑन रहने से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है, लेकिन यह जरूर पायलटों के लिए एक तकनीकी बाधा बन सकता है. इसलिए सभी यात्रियों को फ्लाइट में सफर के दौरान अपने फोन को एयरप्लेन मोड में डालने की सख्त सलाह दी जाती है.

फोन नेटवर्क रिसेट करने के लिए भी फायदेमंद

कई बार ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल नेटवर्क अचानक कमजोर हो जाता है या गायब हो जाता है. इस स्थिति में एयरप्लेन मोड ऑन करके कुछ सेकंड बाद ऑफ करने से नेटवर्क पूरी तरह से रीसेट हो जाता है और फोन में फुल सिग्नल वापस आ जाते हैं.

बैटरी बचाने में मददगार

जब हम अपने फोन को एयरप्लेन मोड में डालते हैं, तो बैकग्राउंड में चल रही कई सेवाएं बंद हो जाती हैं, जिससे बैटरी की खपत कम होती है. अगर आप किसी ऐसी जगह हैं, जहां नेटवर्क नहीं आ रहा, तो बार-बार सिग्नल खोजने की प्रक्रिया में फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है. ऐसे में एयरप्लेन मोड बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन उपाय साबित होता है.

इंटरनेट का उपयोग बिना कॉल और मैसेज के

अगर आप सिर्फ वाई-फाई के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन कॉल और मैसेज नहीं चाहते, तो एयरप्लेन मोड एक्टिव करके वाई-फाई चालू किया जा सकता है. इससे फोन पर अनावश्यक कॉल और नोटिफिकेशन से बचते हुए केवल इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है.

calender
31 January 2025, 02:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag