Ips की ताजा ख़बरें
केबीसी में 1 करोड़ जीत चुका यह बच्चा अब आईपीएस बन चुका है
केबीसी जूनियर में रवि सैनी नाम के एक बच्चे ने साल 2001 में एक करोड़ रुपये जीते थे। उस वक़्त रवि महज 14 साल के ही थे। केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर रवि ने कहा था कि वह यहाँ अपना नॉलेज जांचने आया है। तब शायद शो देखने वाले किसी भी शख्स ने यह नहीं सोचा था कि आँखों में बड़े-बड़े सपने लिए हॉट सीट में बैठा यह बच्चा आगे चलकर देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा पास करेगा।

