ये हैं देश के टॉप 5 आईपीएस, इन अफसरों के नाम से कांप जाते हैं सभी अपराधी!

आईएस और आईपीएस बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परिक्षा देनी होती है. ये परीक्षा देश की सबसे कठीन परिक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी सालों तक दिन-रात पढ़ाई करते हैं. तभी इसमें सफलता मिलती है. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा. लास्ट में इंटरव्यू होता है और इसमें सलेक्शन के बाद ही लोग आईएस और आईपीएस बनते है.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

आईएस और आईपीएस बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परिक्षा देनी होती है. ये परीक्षा देश की सबसे कठीन परिक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी सालों तक दिन-रात पढ़ाई करते हैं. तभी इसमें सफलता मिलती है. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा. लास्ट में इंटरव्यू होता है और इसमें सलेक्शन के बाद ही लोग आईएस और आईपीएस बनते है. लाखों छात्र यह परीक्षा देते हैं. लेकिन ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो सफल होते हैं. फिर ये अधिकारी अपनी अलग कार्य कुशलता के कारण पूरे देश में जाने जाते हैं. देश के टॉप 5 आईपीएस अधिकारी कौन हैं जिनके नाम का खौफ अपराधियों में है?

आईपीएस अंकिता शर्मा

अंकिता शर्मा 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. इस परीक्षा में उन्हें 203वीं रैंक मिली. उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के लिए जाना जाने वाला क्षेत्र बस्तर में नक्सली अभियानों का नेतृत्व किया. वह नक्सली ऑपरेशन संभालने वाली पहली महिला अधिकारी थीं. वे छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा वहीं पूरी की.

आईपीएस मृदुल कच्छावा

मृदुल कच्छावा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने जयपुर कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया. फिर सीए और सीएस की पढ़ाई की. जब वे धौलपुर में पुलिस अधीक्षक थे तो उन्होंने चंबल के बीहड़ से 45 डकैतों को गिरफ्तार किया था. इन्हें चंबल का सिंघम कहा जाता है.

आईपीएस लिपि सिंह

लिपि सिंह 2016 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2015 में ऑल इंडिया रैंक 114 हासिल की. उन्होंने बिहार के बाहुबली विधायक अनंत को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें लेडी सिंघम के रूप में पेश किया गया. आईपीएस लिपि सिंह के पति सुहर्ष भगत 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह बिहार के नालंदा की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है.

आईपीएस नवनीत सिकेरा

आईपीएस नवनीत सिकेरा के नाम करीब 60 एनकाउंटर दर्ज हैं. वह यूपी कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुई. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है. बीटेक पूरा करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

आईपीएस शिवदीप लांडे

शिवदीप वामन राव लांडे बिहार कैडर 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. जब वे पटना में एसपी के पद पर कार्यरत थे तो पटना में अपराध दर काफी कम हो गया था. लांडे की गिनती देश के सबसे अच्छे आईपीएस अफसरों में होती है.

calender
29 April 2024, 03:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो