Sebi की ताजा ख़बरें
Joyalukkas IPO के लिए निवेशकों को करना होगा इंतजार, कंपनी ने सेबी से पेपर लिए वापस
आजकल शेयर बाजार से फंड जुटाने के लिए ज्यादातर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है इसी कड़ी में भारतीय ज्वेलरी कंपनी जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड ने भी अपना आईपीओ लाने की योजना बनाई थी जिसके लिए उसने पिछले साल सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे। आईपीओ के जरिए जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड 2300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में थी लेकिन अब कंपनी अपने इस फैसले पर विचार करते हुए सेबी से कंपनी के सभी पेपर वापस ले लिए है।

