score Card

कॉफी में निकला चिकन, वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कॉफी के अंदर से चिकन निकलता है, जी हां अगर आप शाकाहारी हैं

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कॉफी के अंदर से चिकन निकलता है, जी हां अगर आप शाकाहारी हैं और आपने कहीं से कॉफी मंगवाई है। जब आप उसे पीने लगें तो पता चले कि इसमें चिकन का पीस है तो कैसा महसूस होगा। जी, हां सोचना भी अजीब है लेकिन दिल्ली में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

शख्स ने जोमैटो एप से कॉफी ऑर्डर की थी। जब कॉफी पीने लगे तो पता चला कि इसमें चिकन पीस है। शख्स ने इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसपर काफी संख्या में यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए। सुमित सौरभ नाम के शख्स ने ट्विटर पर अपनी इस घटना के बारे में बताया।

सुमित ने कॉफी को जोमैटो एप से थर्ड वेव इंडिया से ऑर्डर की थी। कॉफी सुमित की पत्नी के लिए थी जो एक शाकाहारी हैं। सुमित की पत्नी ने इस बात की जानकारी दी। सुमित ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया और जोमैटो और थर्डवेव इंडिया को टैग करते हुए कहा कि बहुत हो गया है, कॉफी के अंदर एक चिकन पीस।

इसके बाद सुमित ने कहा कि वह कभी उनकी सर्विस नहीं लेगा। जोमैटो ने सुमित की शिकायत के बाद सुमित से बात की और गलती को मानते हुए जोमैटो फ्री प्रो मेंबरशिफ का ऑफर दिया। हालांकि, सुमित ने जोमैटो का ऑफर नहीं माना। वहीं सुमित ने जिस कैफे से कॉफी मंगवाई थी, उसने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें इस गलती पर बहुत दुख है।

रिक्वेस्ट है कि आप अपना कॉन्टेक्ट नंबर दें। हमारी टीम आपसे जल्द से जल्द ही संपर्क करेगी।

calender
04 June 2022, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag