score Card

फरीदाबाद: घूस लेते हुए पकड़ा गया तो पुलिसकर्मी नोट चबा गया, देखिए खुद सारा नजारा

हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है। बता दे कि वहां एक सब-इंस्‍पेक्‍टर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिसे विजिलेंस की टीम ने जब उस पर ऐक्‍शन लिया, तो खुद को बचाने के लिए सब-इंस्‍पेक्‍टर नोट को मुंह में ले कर चबाने लगा। घूस लेने की रकम 4 हजार रुपये बताई जा रही है।

हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है। बता दे कि वहां एक सब-इंस्‍पेक्‍टर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिसे विजिलेंस की टीम ने जब उस पर ऐक्‍शन लिया, तो खुद को बचाने के लिए सब-इंस्‍पेक्‍टर नोट को मुंह में ले कर चबाने लगा। घूस लेने की रकम 4 हजार रुपये बताई जा रही है।

हालांकि सब-इंस्‍पेक्‍टर नोट को चबा नहीं पाया था, लेकिन विजिलेंस की टीम ने उससे पैसे रिकवर कर लिए। ये मामला एक कम्‍युनिटी सेंटर में हुआ, बता दे कि जहां शादी समारोह आयोजित हो रहा था, इसी बीच किसी ने इस मामले को रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया ये वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।

सूत्रों की जानकारी के मुताबित बता दे कि जिस सब-इंस्‍पेक्‍टर को पकड़ा है, वह सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले की शिकायत शंभुनाथ यादव नाम के व्‍यक्ति ने दी थी। उन्‍होंने किसी को 40 हजार रुपये में भैंस बेची थी, जिसने भैंस खरीद के 10 हजार रुपये नहीं चुकाए थे।

शंभुनाथ ने जिसको भैंस बेची थी उसके खिलाफ सेक्टर-3 पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। इस मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर महेंद्रपाल ने शुरू की थी। इधर, पैसे नहीं मिले तो शंभुनाथ के घर के लोग उसकी गाय उठा लाए। गाय गायब हुई, तो देशराज भी पुलिस के पास पहुंचे, इसी दौरान सब-इंस्‍पेक्‍टर महेंद्रपाल ने शंभुनाथ को डांटा-फटकारा और जेल में बंद करने की धमकी दी थी।उन्होंने मामला निपटाने की बात कही और वही महेंद्रपाल ने 10 हजार रुपये रिश्‍वत मांगी।

calender
15 December 2022, 06:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag