जब शख्स ने पहना फन फैलाए किंग कोबरा वाले जूते, देखकर लोग हुए हैरान, बोले- कहां से आते हैं इतने टैलेंटेड लोग

इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने किंग कोबरा फन फैलाए हुए डिज़ाइन के जूते पहना हुआ है। कई लोग इसे देखर डर भी गए क्योंकि यह बिल्कुल असली सांप की तरह दिख रहा हैं, इस शख्स ने वाकई हैरान करने वाले जूते को पहना हैं।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने किंग कोबरा फन फैलाए हुए डिज़ाइन के जूते पहना हुआ है। कई लोग इसे देखर डर भी गए क्योंकि यह बिल्कुल असली सांप की तरह दिख रहा हैं, इस शख्स ने वाकई हैरान करने वाले जूते को पहना हैं।

आजकल के दौर में फैशन इंसान के जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन गया हैं। लोग अजीबोगरीब तरह के कपड़े जूते, आदि पहन रहें हैं। जिसे देख कुछ लोग हैरान होते हैं तो कुछ लोगों को अच्छा भी लगता हैं। हाल ही में ऐसे ही एक लोगों को सहमा देने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक शख्स द्वारा उटपटांग फैशन को दिखाया गया हैं। आप वीडियो में देख पाएंगे की एक फैशनेबल शख्स ने अपने जूते को किंग कोबरा फन फैलाए हुए जैसा डिज़इन करवाया हैं। उसके पैरों में आप देखेंगे तो लगेगा की सचमूच का किंग कोबरा फन फैलाए हुए बैठा हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर लोग काफी हैरान हैं। इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉम के ट्विटर आकाउंट पर वायरल पोस्ट के नाम से शेयर किया गया हैं। वीडियो में आप देखेंगे तो अपका दिल दहल जाएगा क्योंकि यह हूबहू किंग कोबरा सांप की तरह लग रहा हैं और ऐसा लगेगा जैसे किंग कोबरा उस शख्स के पांव से निकल रहा हैं।

 

ट्विटर पर तेजी से हो रहे अजीबोगरीब फैशन वाले वीडियो को अब तक 57 हजार से ज्यादा बार देख लिया गया हैं। वायरल हो रहे इस शख्स के जूते ने काफी लोगों को हैरान कर दिया हैं। इस वीडियो पर लोग ढेर सारी प्रतिक्रियांए भी दे रहें हैं। कई यूज़र तो इस फैशन को देख जमकर मजाक भी उड़ा रहें हैं। एक यूज़र ने लिखा हैं ये कैसा फैशन हैं भई, आजकल के लोगों को क्या हो गया हैं कैसे- कैसे फैशन को अपना रहें हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag