Republic Day 2025: '10-15 दिन तक चले 26 जनवरी', गणतंत्र दिवस पर छात्र ने दी ऐसी फनी स्पीच, सुनकर लोग हो गए लोटपोट
वायरल वीडियो में छात्र को स्टेज पर 26 जनवरी को लेकर स्पीच देते हुए नजर आ रहा है. बच्चे की इस जोरदार स्पीच पर स्कूल के सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट कर दी. कई तो हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. वीडियो में स्पीच देने वाले छात्र का कॉनेफिडेंस काबिले तारीफ है.

देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. स्कूल-कॉलेज से लेकर देश का हर एक नागरिक देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. स्कूलों में छात्र आयोजित कार्यक्रमों में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आ जाएंगे. इस गणतंत्र दिवस पर ऐसे ही एक स्कूली छात्र की स्पीच सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जिसमें उसने 26 जनवरी पर ऐसा भाषण दिया कि सुनने वाले लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
ये रही छात्र की जोरदार स्पीच
वायरल वीडियो में छात्र को स्टेज पर 26 जनवरी को लेकर स्पीच देते हुए नजर आ रहा है. छात्र को अपनी स्पीच में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "26 जनवरी बहुत ही बढ़िया होता है. 26 जनवरी के दिन बहुत ही मजे आते हैं. 26 जनवरी 25 जनवरी के बाद आता है और '26 जनवरी' 26 जनवरी के दिन आता है. 26 जनवरी हमारे देश में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 26 जनवरी होता है. 26 जनवरी का ये महत्व होता है कि इस दिन स्कूल और कोचिंग में हमें बुनिया और लड्डू खाने को मिलता है. 26 जनवरी बच्चों के लिए खुशियां लेकर आता है क्योंकि इस दिन स्कूल की छुट्टी होती है. सभी बच्चों के साथ सरकार से ये मांग की जाती है कि 26 जनवरी दस-पंद्रह दिन तक चले, ताकी हम इसे धूमधाम से मना सकें."
मेरे बेस्टफ्रेंड का 26 जनवरी पर भाषण 😂 pic.twitter.com/RMxjFEIc1N
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) January 25, 2025
छात्र की स्पीच पर हुई तालियों की गड़गड़ाहट
बच्चे की इस जोरदार स्पीच पर स्कूल के सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट कर दी. कई तो हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. वीडियो में स्पीच देने वाले छात्र का कॉनेफिडेंस काबिले तारीफ है और उसकी तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स खूब कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया एक्स के हैंडल एजुकेशन बिहार पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है, "मेरे बेस्टफ्रेंड का 26 जनवरी पर भाषण." वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने लाइक किया है. जबकि तमाम लोगों ने इस पर खूब मजेदार कमेंट भी किए हैं.


