17 साल के बेटे ने चुकाया मां का लाखों का कर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिल छू लेने वाला वीडियो
17 साल के अमन दुग्गल ने मेहनत से अपनी मां का करीब 12 लाख रुपये का कर्ज चुकाकर उन्हें भावुक कर दिया. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बेटे की सोच की जमकर सराहना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है. यह कहानी है 17 साल के अमन दुग्गल की, जिसने अपनी मेहनत और लगन से अपनी मां पर चढ़ा करीब 10,000 पाउंड (लगभग 12 लाख रुपये) का कर्ज चुका दिया. इस सरप्राइज को उसने कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसके बाद यह वीडियो लोगों के बीच काफी वायरल हुई.
वीडियो में अमन अपनी मां के सामने खड़ा नजर आता है. वह थोड़ा घबराया हुआ है, लेकिन उसके शब्द दिल से निकल रहे हैं. वह अपनी मां से कहता है कि वह उनसे बहुत प्यार करता है और यह बात वह काफी समय से कहना चाहता था. अमन अपनी मां को अपने जीवन की सबसे खास महिला बताता है और उनके द्वारा किए गए हर त्याग और मेहनत के लिए धन्यवाद देता है.
कर्ज चुकाने का वादा सुनकर छलके आंसू
बेटे की बातें सुनकर मां की आंखें भर आती हैं और वह भावुक होकर कहती हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह रो क्यों रही हैं. इसके बाद अमन अपनी मां से आंखें खोलने को कहता है और उनके हाथ में पैसे देते हुए बताता है कि यह रकम उनके पूरे कर्ज को चुकाने के लिए है.
इतना ही नहीं, वह यह भी वादा करता है कि आगे से वह हर महीने उनके सभी बिल खुद भरेगा. यह सुनते ही मां खुद को संभाल नहीं पातीं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं. वह अमन को कसकर गले लगा लेती हैं. मां-बेटे का यह भावुक पल देखने वालों की आंखें भी नम हो गईं.
अमन का भावुक कैप्शन
वीडियो शेयर करते हुए अमन ने एक भावनात्मक कैप्शन भी लिखा. उसने कहा कि उसकी मां ने उसके लिए हमेशा सब कुछ किया है और आज वह खुद को बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहा है कि वह अब उनकी देखभाल कर पा रहा है. अमन ने बताया कि उसने इस पल की कई बार कल्पना की थी और एक साल पहले काम शुरू करने के बाद आज यह सपना सच हो गया. उसने भगवान, अपनी मां और खुद का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस एहसास को शब्दों में बयान करना मुश्किल है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. हजारों लोग अमन की सोच, मेहनत और मां के प्रति सम्मान की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उसने अपनी मां को बहुत छोटी उम्र में खो दिया था और वह भी ऐसा कुछ करने के लिए कुछ भी कर सकता था.
वहीं, दूसरे यूजर ने इस पल को बेहद खूबसूरत बताते हुए अमन को बधाई दी. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि यह वही समय है जब एक बेटा उस इंसान की देखभाल करता है, जिसने उसे तब संभाला जब वह खुद कुछ नहीं कर सकता था.


