अमृतसर में AAP के सरपंच जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या, पहले भी मिल चुकी थीं धमकियां
अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान तरनतारन जिले के सरपंच जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर फरार हैं. पुलिस CCTV फुटेज और पुरानी धमकियों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से एक शादी समारोह के दौरान गांव के सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जर्मल सिंह के रूप में हुई है, जो आम आदमी पार्टी से जुड़े थे और तरनतारन जिले के सरपंच थे. वह अमृतसर के माला मैरीगोल्ड रिसॉर्ट में अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे. इस वारदात से न केवल समारोह में मौजूद लोग दहशत में आ गए, बल्कि पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है.
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जर्मल सिंह एक टेबल पर बैठे हुए थे और माहौल पूरी तरह सामान्य था. इसी दौरान अचानक दो युवक बाहर से रिसॉर्ट के अंदर दाखिल हुए और सीधे जर्मल सिंह को निशाना बनाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने बेहद करीब से उनके सिर पर गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि कुल दो गोलियां दागी गईं, जिससे जर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
CCTV फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. वहीं, रिसॉर्ट और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है.
पहले भी मिल चुकी थीं धमकियां
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि जर्मल सिंह को पहले एक फोन नंबर से धमकियां मिली थीं. हालांकि धमकी देने वाला कौन था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले में अमृतसर पुलिस तरनतारन पुलिस के संपर्क में है और तकनीकी निगरानी के जरिए भी जांच की जा रही है.
अमृतसर के डीसीपी जगजीत वालिया ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार जर्मल सिंह पर पहले भी तीन बार हमले हो चुके थे. वह पहले से ही तरनतारन पुलिस के रिकॉर्ड में थे. इसी वजह से पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे किसी पुरानी रंजिश या सोची-समझी साजिश तो नहीं है.
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


