3 साल की 'जूनियर विराट कोहली' ने मचाया तहलका, शॉट्स देख हर कोई रह गया हैरान
सोशल मीडिया पर एक 3 साल की बच्ची का क्रिकेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बेहतरीन बैटिंग, शानदार टाइमिंग और आत्मविश्वास से भरे शॉट्स खेलती इस नन्ही खिलाड़ी को लोग प्यार से 'जूनियर विराट कोहली' कह रहे हैं.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नन्ही क्रिकेटर का वीडियो जबरदस्त चर्चा में है. महज 3 साल की यह बच्ची जिस आत्मविश्वास और तकनीक के साथ शॉट्स खेलती नजर आ रही है, उसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है. हर दिशा में सटीक शॉट्स लगाती इस बच्ची को लोग प्यार से 'जूनियर विराट कोहली' कह रहे हैं.
वीडियो में बच्ची जिस तरह गेंद को टाइम करती है, उसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि इतनी कम उम्र में कोई इतना संतुलित और दमदार खेल दिखा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बच्ची के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कौन है ये वायरल बैटर?
वायरल वीडियो में नजर आ रही इस बच्ची का नाम श्रेया कुमारी सिंह बताया जा रहा है. वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और फिलहाल मुंबई में अपनी बुआ के साथ रह रही है. सोशल मीडिया पर श्रेया की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इंस्टाग्राम पर उसके 67 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं उसका एक यूट्यूब चैनल भी मौजूद है.
बताया जा रहा है कि श्रेया का सोशल मीडिया अकाउंट उसकी बुआ का बेटा, यानी उसका फुफेरा भाई संभालता है.
मुफलिसी ने बदली जिंदगी की दिशा
एक वीडियो में श्रेया का फुफेरा भाई उसका परिचय देते हुए परिवार की स्थिति के बारे में बताता है. वह कहता है."इस वीडियो में जो तुम्हें लड़की दिख रही है, यह उत्तर प्रदेश से आई है और अब यह मुंबई में अपनी बुआ के पास है."
आगे वह बताता है कि श्रेया तीन बहनों में सबसे छोटी है और उसके पिता छोटी-मोटी नौकरी करते हैं. सीमित आमदनी में घर का खर्च किसी तरह चल रहा है, लेकिन भविष्य को देखते हुए परिवार ने सबसे छोटी बच्ची की जिम्मेदारी उसकी बुआ को सौंप दी.
सिर्फ बैटिंग नहीं, बॉलिंग में भी कमाल
श्रेया के वीडियो में सिर्फ बैटिंग ही नहीं, बल्कि उसकी बॉलिंग स्किल भी लोगों को हैरान कर रही है. एक वीडियो में वह कम दूरी से अपने कजन को गेंदबाजी करती नजर आती है. उसका आर्म मूवमेंट काफी संतुलित दिखता है.
आखिरी गेंद पर तो श्रेया ने सबको चौंका दिया. गेंद पिच होने के बाद स्विंग होकर सीधे बैटर के शरीर से जा टकराई और बैटर उसे समझ ही नहीं पाया.
लोग कर रहे सपोर्ट, सपना है क्रिकेटर बनना
इंस्टाग्राम पर श्रेया के वीडियो पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग न सिर्फ उसकी तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं. खुद श्रेया का सपना है कि वह बड़ी होकर एक बेहतरीन क्रिकेटर बने.
एक वीडियो में उसका फुफेरा भाई कहता है कि जब उसने पहली बार श्रेया की बैटिंग देखी, तो वह खुद हैरान रह गया. तभी उसने तय किया कि इस टैलेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. परिवार चाहता है कि श्रेया आगे चलकर बड़ा नाम करे और अपने माता-पिता, बुआ और रिश्तेदारों का नाम रोशन करे.


