score Card

मुंबई की सड़कों पर भाषा को लेकर बवाल! लड़की को मराठी ना बोलने पर बीच सड़क किया गया परेशान, वीडियो वायरल

मुंबई की सड़कों पर एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया, जिसमें मराठी ना बोलने पर एक लड़की को बीच सड़क पर एक युवक धमका रहा है.

मुंबई की रफ्तारभरी ज़िंदगी में एक बार फिर भाषा बहस का मुद्दा बन गई है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर एक लड़की को केवल इसलिए अपशब्द कहता और डराता-धमकाता नजर आ रहा है क्योंकि वो मराठी भाषा में बात नहीं कर रही थी. दिलचस्प बात तो ये है कि ये वीडियो उस घटना के कुछ ही दिनों बाद सामने आया है, जिसमें एक कपल ने पिज्जा डिलीवरी एजेंट को मराठी में बात करने की शर्त पर भुगतान देने से इनकार कर दिया था.

लड़की से मराठी में बात करने की जबरदस्ती

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर खड़ी एक युवती पर सिर्फ इसलिए आग-बबूला हो जाता है क्योंकि वो मराठी में बात नहीं कर रही थी. युवक उसे आक्रामक लहजे में धमकाता है, उसकी भाषा पर सवाल उठाता है और उसके मूल राज्य के बारे में जानने की कोशिश करता है. इस पर लड़की शांत लेकिन स्पष्ट जवाब में कहती है कि नहीं आती मराठी. जैसे ही युवक का बर्ताव और उग्र हो जाता है, लड़की उसे कहती है कि वो महाराष्ट्र में रहती है और यहां उसका खुद का घर है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वीडियो को @AshishGupta325 नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने शेयर किया था, जो अब लाखों व्यूज बटोर चुका है. नेटिजन्स इस वीडियो को लेकर बुरी तरह बंट गए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा- मैं पुणे में खुद ऐसी स्थिति झेल चुका हूं. स्थानीय भाषा थोपना बिल्कुल गलत है. वहीं एक और यूजर ने कहा कि महाराष्ट्र अब बाहरी लोगों से तंग आ चुका है, चाहे वो मराठी सीख भी लें, फिर भी हम नहीं चाहते कि वे यहां रहें.

एक मराठी यूजर ने लड़की का समर्थन करते हुए कहा कि मैं खुद मराठी हूं, लेकिन इस मामले में मैं लड़की के साथ हूं. ये वही लोग हैं जो कभी महाराष्ट्र से बाहर नहीं गए. एक अन्य ने लिखा कि लड़की उस मराठी युवक के खिलाफ केस दर्ज करा सकती है, ये सीधा भाषाई उत्पीड़न है.

कहां का है वीडियो, कब का है? 

हालांकि ये वीडियो कहां और कब का है, इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से ये वायरल हुआ है और लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उसने एक बार फिर महाराष्ट्र में भाषा को लेकर असहिष्णुता की बहस को हवा दे दी है.

calender
14 May 2025, 02:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag