score Card

MP में ताजमहल जैसा घर! प्यार की निशानी बना ये 4BHK घर, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आनंद चौकसे और उनकी पत्नी ने ताजमहल की प्रतिकृति के रूप में एक भव्य घर बनवाया है, जो अब सोशल मीडिया पर प्यार और एकता की मिसाल बन चुका है.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक दंपति का अनोखा घर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ये घर दिखने में हूबहू ताजमहल जैसा है और इसकी वास्तुकला ही नहीं, बल्कि इसके पीछे छिपा प्यार और भावनात्मक मकसद भी लोगों का दिल जीत रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल अपने ‘ताजमहल-स्टाइल’ घर का टूर देता नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

ये शानदार 4BHK घर स्कूल परिसर के पास बना है, जिसे आनंद प्रकाश चौकसे और उनकी पत्नी ने अपने प्रेम की निशानी के रूप में बनवाया है. घर की खासियत है कि ये ना केवल संगमरमर से बना है, बल्कि मूल ताजमहल की वास्तुकला को छोटे स्तर पर दोहराया गया है. इस घर को बनाने का उद्देश्य केवल वैभव नहीं, बल्कि प्रेम और एकता का संदेश फैलाना है.

मकान नहीं, प्यार की मिसाल है ये 'ताजमहल'

वीडियो में जब इंस्टाग्राम यूजर प्रियम सरस्वत इस कपल से पूछते हैं कि क्या ये घर वाकई उनका है और क्या ये ताजमहल की प्रतिकृति है, तो वे मुस्कुराकर इसकी पुष्टि करते हैं. इसके बाद, वे अपने घर की झलक दिखाते हैं, जिसमें संगमरमर के गुंबद, नक्काशीदार स्तंभ और मेहराबदार दरवाजे साफ देखे जा सकते हैं.

चौकसे दंपति ने बताया कि इस घर को मकराना मार्बल से तैयार किया गया है. असली ताजमहल का जो माप मीटर में है, उसे हमने फीट में यहां लागू किया है. ये मूल ताजमहल का एक-तिहाई आकार है. ये घर स्कूल परिसर में स्थित है, जिसकी स्थापना भी आनंद चौकसे ने की है. उन्होंने इस घर को केवल एक आश्चर्यजनक निर्माण नहीं, बल्कि प्यार और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से तैयार किया.

सोशल मीडिया पर यूजर्स हुए दीवाने

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये घर प्यार का प्रतीक है, ठीक वैसे ही जैसे मूल ताजमहल था. सोशल मीडिया यूजर्स ने ना केवल घर बल्कि दंपति की भी खूब सराहना की. एक यूजर ने लिखा- मुझे घर से ज्यादा ये कपल पसंद आया. एक अन्य यूजर ने कहा- घर का एंट्री पॉइंट मुझे उनकी विनम्र शुरुआत की याद दिलाता है. कितना सुंदर प्रतीक है. एक यूजर ने भावुक होकर लिखा- इस रील की हर चीज खूबसूरत है.

हालांकि इस घर की भव्यता ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा दिल को छू गई, वो थी इस घर के पीछे छिपी सोच और इस कपल की सादगी. उन्होंने ये घर ना केवल खुद के लिए, बल्कि समाज को प्रेम, शांति और एकता का संदेश देने के लिए बनाया है.

calender
14 June 2025, 07:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag