एयरपोर्ट पर महिला ने मचाया बवाल, लगेज चार्ज के डर से फर्श पर लोट-लोटकर रोई
इटली के मिलान एयरपोर्ट पर एक चीनी महिला उस वक्त भावनात्मक रूप से टूट गई, जब उसका कैरी-ऑन बैग ओवरवेट पाया गया. अतिरिक्त शुल्क की बात सुनते ही वह फर्श पर लोट-लोटकर रोने लगी. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इटली के मिलान मालपेन्सा एयरपोर्ट पर एक अनोखा और हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब एक चीनी महिला यात्री ने लगेज को लेकर ऐसा हंगामा किया कि पूरा एयरपोर्ट हक्का-बक्का रह गया. मामला 8 जून का है, जब बोर्डिंग काउंटर पर पहुंची महिला को बताया गया कि उसका कैरी ऑन बैग तय सीमा से ज्यादा वजनी है. इस पर महिला को या तो बैग से कुछ सामान निकालने को कहा गया या फिर अतिरिक्त शुल्क चुकाने को. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी ने सोचा तक नहीं था.
जब एयरलाइन स्टाफ ने महिला से अतिरिक्त वजन के लिए शुल्क मांगा, तो महिला अचानक भावुक हो गई और फर्श पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगी. वायरल वीडियो में महिला को बच्चों की तरह जमीन पर हाथ-पैर पटकते हुए देखा जा सकता है. वह जमीन पर लोटती रही और आस-पास मौजूद यात्री हैरान होकर तमाशा देखते रहे. किसी ने उसे शांत कराने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह पूरी तरह से नियंत्रण खो चुकी थी.
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो सबसे पहले 'वायरल प्रेस' नामक एक पोर्टल ने शेयर किया, जिसे बाद में डेली मेल समेत कई इंटरनेशनल हैंडल्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग महिला के इस व्यवहार पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. कुछ ने इसे ओवरड्रामा बताया तो कुछ ने महिला के प्रति सहानुभूति भी जताई.
सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, "ऐसे तो प्लेस्कूल का बच्चा करता है जब उसे स्कूल नहीं जाना होता." दूसरे यूजर ने तंज कसा, "उम्र तो बढ़ गई, पर दिमाग अब भी बच्चों जैसा ही है." वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "मुझे इस महिला की हालत देखकर दुख हो रहा है, शायद वो मानसिक रूप से परेशान हो."
एयरपोर्ट स्टाफ रहा शांत
हैरत की बात ये रही कि एयरपोर्ट स्टाफ ने महिला के इस व्यवहार पर कोई सख्ती नहीं दिखाई. उन्होंने महिला को शांत होने का समय दिया और परिस्थिति को बिगड़ने नहीं दिया. हालांकि बाद में उसे बोर्डिंग से पहले अपने बैग का वजन कम करना ही पड़ा.


