score Card

फुकेत से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI379 को मिली बम से उड़ाने की धमकी, थाईलैंड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

शुक्रवार को फुकेत से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI379 में बम की धमकी मिलने के बाद थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी 156 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और बम की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की सघन जांच शुरू कर दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI379 में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब उसमें बम होने की धमकी मिली. फुकेत से उड़ान भर चुके विमान को आनन-फानन में वापस थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में सवार 156 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पूरे विमान की सघन जांच की जा रही है.

यह घटना अहमदाबाद में हुए भीषण एयर क्रैश के एक दिन बाद सामने आई है, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. लगातार दो बड़ी घटनाओं ने एअर इंडिया की उड़ानों को लेकर चिंता बढ़ा दी है और यात्रियों के बीच दहशत का माहौल है.

बम की धमकी के बाद फ्लाइट में मची अफरा-तफरी

एअर इंडिया की फ्लाइट AI379 ने शुक्रवार सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार 0230 GMT) फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के दौरान अंडमान सागर के ऊपर उड़ते वक्त बम की धमकी मिलने के बाद पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को फुकेत एयरपोर्ट पर वापस उतारने का फैसला लिया.

156 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी 156 यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया. थाईलैंड की इमरजेंसी सेवाएं और सुरक्षा एजेंसियां विमान की जांच में जुटी हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलते ही इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी.

धमकी देने वाला अब तक अज्ञात

धमकी देने वाले शख्स की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. थाई अथॉरिटीज और एयर इंडिया इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. सभी सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके.

ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते कई फ्लाइट डायवर्ट

इस बम धमकी की घटना से पहले भी एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स को डायवर्ट या कैंसल किया गया है. ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के चलते दोनों देशों ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं, जिससे भारत से अमेरिका, कनाडा और यूरोप की ओर जाने वाली उड़ानों को रूट बदलना पड़ा है. एयर इंडिया यात्रियों से संयम बनाए रखने और कंपनी द्वारा दी जा रही मदद का लाभ उठाने की अपील कर रही है.

अहमदाबाद में हुआ था बड़ा हादसा

एक दिन पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग विमान के क्रैश होने से देश भर में सदमे का माहौल है. इस दर्दनाक हादसे में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी. उस हादसे की तपिश अभी थमी भी नहीं थी कि बम धमकी ने फिर से खतरे की घंटी बजा दी है.

calender
13 June 2025, 12:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag