score Card

अस्पताल में 'मिरेकल मैन' से मिले मोदी, हादसे के बाद जारी राहत कार्यो का भी लिया जायजा

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और राहत कार्यों का जायजा लिया. पीएम मोदी ने हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की, जिन्हें 'मिरेकल सर्वाइवर' कहा जा रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उस इकलौते यात्री से भी बात की जो जलती हुई फ्लाइट से जिंदा बाहर निकल आया. 11-A सीट पर बैठे विश्वास कुमार रमेश को ‘मिरेकल सर्वाइवर’ कहा जा रहा है. एयर इंडिया की इस फ्लाइट में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से केवल विश्वास ही जीवित बच पाए.

प्रधानमंत्री ने हादसे की भयावहता को नजदीक से देखा और क्रैश साइट का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने घटनास्थल को ‘विनाशकारी और मन को दुखी करने वाला’ बताया. पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

‘मिरेकल सर्वाइवर’ से की मुलाकात

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पीएम मोदी ने जब विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. जलते हुए मलबे से निकल कर जिंदा बाहर आने वाले विश्वास ने जैसे मौत को मात दी है. वह फ्लाइट की सीट 11-A पर बैठे थे और पूरी तरह से होश में थे जब हादसा हुआ. उनकी जीवित अवस्था को एक चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है.

पीएम मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा

विमान हादसे के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने एनडीआरएफ, दमकल और स्थानीय प्रशासन की टीमों से जानकारी ली और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा, "इस भयानक हादसे के दृश्य ने मन को व्यथित कर दिया है. लगातार काम कर रही टीमों से मुलाकात की. जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं."

ईधन से भरी फ्लाइट में लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने जा रही फ्लाइट लंबी दूरी की यात्रा के लिए पूरी तरह ईंधन से भरी हुई थी. जैसे ही विमान क्रैश हुआ, सेकंडों में ही उसमें भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि अधिकांश यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.

राहत और बचाव कार्य जारी

प्रशासन की टीमें लगातार मलबे से शवों और संभावित बचे हुए यात्रियों की तलाश में जुटी हुई हैं. मौके पर एंबुलेंस, दमकल और आपातकालीन सेवाएं लगातार तैनात हैं. पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि सभी पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी.

पूरे देश में शोक की लहर

इस भीषण विमान हादसे से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना जता रहे हैं. विश्वास कुमार रमेश की जीवित बचने की खबर ने थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन बाकी 241 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

calender
13 June 2025, 11:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag