Google Cloud आउटेज से यूजर्स परेशान, Spotify-Snapchat और Gmail सहित कई सेवाएं ठप

Google Cloud आउटेज के कारण बुधवार रात दुनियाभर में कई बड़ी डिजिटल सेवाएं घंटों तक ठप रहीं. Gmail, Spotify, Snapchat, Discord और OpenAI जैसी सेवाएं काम नहीं कर रहीं थीं, जिससे भारत समेत कई देशों के यूजर्स प्रभावित हुए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Google Cloud Outage: गूगल क्लाउड में आई तकनीकी खामी से दुनियाभर की प्रमुख डिजिटल सेवाएं बाधित हो गईं, जिनमें Spotify, Snapchat, Gmail, Google Maps और Discord जैसे ऐप्स शामिल थे. भारत समेत अमेरिका और अन्य देशों के यूजर्स ने Downdetector पर शिकायत दर्ज की कि कई सेवाएं पूरी तरह से काम नहीं कर रही थीं. गूगल ने अपनी क्लाउड स्टेटस पेज पर जानकारी देते हुए कहा कि समस्या की पहचान कर ली गई है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

क्लाउडफ्लेयर जैसी कंपनियों ने इस आउटेज पर विस्तृत विश्लेषण साझा किया है. हालांकि इंटरनेट पर यह अटकलें भी लगीं कि यह कोई साइबर अटैक था, लेकिन गूगल और क्लाउडफ्लेयर ने इसे एक तकनीकी खामी करार दिया. अब गूगल ने पुष्टि की है कि सभी सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हो चुकी हैं.

कौन-कौन सी सेवाएं प्रभावित हुईं?

गूगल क्लाउड की तकनीकी दिक्कत के चलते Spotify, Snapchat, Discord, OpenAI समेत कई बड़ी सेवाएं कुछ घंटों तक ठप रहीं. यहां तक कि गूगल की खुद की सेवाएं जैसे कि Gmail, Google Maps, Google Search और Nest भी प्रभावित हुईं.

क्लाउडफ्लेयर ने बताया कि उनकी कुछ सेवाएं गूगल क्लाउड पर निर्भर हैं और उन्हें भी इस आउटेज के कारण परेशानी हुई.

भारतीय यूजर्स परेशान

Downdetector पर कई भारतीय यूज़र्स ने शिकायत की, वहीं अमेरिका और अन्य क्षेत्रों से भी यही रिपोर्ट आई. क्लाउडफ्लेयर के अनुसार यह आउटेज करीब 2 घंटे 28 मिनट तक चला. 

क्लाउडफ्लेयर के प्रतिनिधि ने मीडिया से कहा, "यह गूगल क्लाउड आउटेज है. क्लाउडफ्लेयर की कुछ सेवाएं गूगल क्लाउड का उपयोग करती हैं और इस कारण प्रभावित हुईं. हमें उम्मीद है कि ये जल्द ही वापस सामान्य हो जाएंगी."

इसके अलावा क्लाउडफ्लेयर ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हम इस आउटेज के लिए दिल से क्षमाप्रार्थी हैं. यह हमारी ओर से एक विफलता थी. इस आउटेज का तात्कालिक कारण एक थर्ड-पार्टी वेंडर की असफलता रही, लेकिन हम अपनी निर्भरता और आर्किटेक्चर के लिए खुद जिम्मेदार हैं."

गूगल ने दी स्थिति की जानकारी

गूगल लगातार अपनी क्लाउड स्टेटस पेज पर अपडेट दे रहा था. कंपनी ने बताया कि समस्या की जड़ तक पहुंच लिया गया है और इंजीनियर इसे ठीक करने में जुटे थे. कई क्षेत्रों में सेवाएं आंशिक रूप से काम कर रही थीं लेकिन धीमी गति से.

गूगल ने अपने अंतिम अपडेट में कहा, "Vertex AI Online Prediction सेवा 18:18 PDT पर पूरी तरह सामान्य हो चुकी है. सभी सेवाएं अब इस सेवा समस्या से पूरी तरह उबर चुकी हैं. जैसे ही हमारी आंतरिक जांच पूरी होगी, हम इस घटना का विश्लेषण साझा करेंगे. इस दौरान धैर्य रखने के लिए हम आपके आभारी हैं."

साइबर अटैक की अटकलें मात्र अफवाह

आउटेज के दौरान सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फैलने लगीं कि यह एक बड़े साइबर हमले का परिणाम है. हालांकि, गूगल और क्लाउडफ्लेयर दोनों ने इसे पूरी तरह तकनीकी खामी बताया और साइबर अटैक की संभावनाओं को नकारा.

calender
13 June 2025, 10:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag