PM Modi in Ahmedabad: विमान हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पीएम, अस्पताल में घायलों का जानेंगे हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में प्लेन क्रैश वाली जगह का जायजा लिया. अब वे हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सिविल अस्पताल जा रहे हैं.

गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे. एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने से मची तबाही के बीच प्रधानमंत्री ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए सबसे पहले घटनास्थल का जायजा लिया और फिर घायलों से मिलने सिविल अस्पताल रवाना हो गए.
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने क्रैश साइट को पूरी तरह सील कर दिया था. इलाके में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे वह हादसे की जगह पहुंचे और अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.
हादसे की जगह सील, डॉग स्क्वायड फिर पहुंचा
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले क्रैश साइट पर रेस्क्यू टीम और एनडीआरएफ की टीमें एक बार फिर सक्रिय हो गईं. मौके पर डॉग स्क्वायड को दोबारा बुलाया गया ताकि जले हुए बॉडी पार्ट्स की पहचान की जा सके. अधिकारियों का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि कई शवों की पहचान करना लगभग नामुमकिन है.
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमें कुछ मानव अंग मिले हैं जो बुरी तरह जल चुके हैं. डॉग स्क्वायड की मदद से और अधिक हिस्सों की तलाश की जा रही है."
सिविल अस्पताल में घायलों से मिलेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रैश में घायल हुए यात्रियों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचेंगे. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पीएम मोदी वहां भर्ती सभी घायलों से बातचीत करेंगे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “घायलों की स्थिति स्थिर है लेकिन कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रधानमंत्री की मौजूदगी से घायलों को मानसिक बल मिलेगा.”
पूरे देश में शोक की लहर, सरकार ने जताया दुख
इस हादसे ने न सिर्फ गुजरात, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवज़े की घोषणा की है. एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, "यह हादसा बेहद दुखद है. जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके साथ पूरा देश खड़ा है. घायलों का हरसंभव इलाज कराया जाएगा."


