ईरान-इजराइल तनाव पर भारत की कड़ी नजर, दोनों से संयम बरतने की अपील
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव पर भारत ने गहरी चिंता जताई है और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. हालिया हमलों में ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत और परमाणु ठिकानों पर हुए कथित हमलों ने हालात को और गंभीर बना दिया है.

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की है. हालिया हमलों में ईरान की सशस्त्र सेना के अधिकारी, रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर और इमरजेंसी कमान के प्रमुख की मौत के बाद हालात और बिगड़ गए हैं. इस पर भारत ने गहरी चिंता जताई है.
विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है, विशेष रूप से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए कथित हमलों को लेकर. भारत ने दोनों पक्षों से बातचीत और कूटनीतिक माध्यमों से मुद्दों का समाधान निकालने की अपील की है.
भारत की शांति की अपील
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि ईरान और इजराइल के बीच हालिया घटनाक्रम को लेकर हम गहराई से चिंतित हैं. हम evolving स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, खासकर परमाणु ठिकानों पर हमलों से जुड़ी रिपोर्ट्स पर.
बयान में आगे कहा गया कि भारत दोनों पक्षों से अपील करता है कि वे किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई से बचें. मौजूदा संवाद और कूटनीतिक माध्यमों का उपयोग कर स्थिति को सामान्य करने और मूल मुद्दों का समाधान निकालने का प्रयास करें.
भारत के दोनों देशों से मधुर संबंध
भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि ईरान और इजराइल दोनों से उसके मधुर और घनिष्ठ संबंध हैं. ऐसे में भारत हरसंभव सहायता देने को तैयार है. भारत दोनों देशों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रखता है और हरसंभव समर्थन देने के लिए तैयार है.
भारतीयों के लिए सावधानी की सलाह
बयान में यह भी बताया गया कि दोनों देशों में मौजूद भारतीय मिशन स्थानीय भारतीय समुदाय के लगातार संपर्क में हैं और सुरक्षा को लेकर आवश्यक सलाह दी जा रही है. हमारे मिशन दोनों देशों में भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं. सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाहों का पालन करें.
क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जरूरी शांति
पश्चिम एशिया में बढ़ते इस संकट से न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक स्थिरता भी खतरे में पड़ सकती है. ऐसे में भारत की यह अपील अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अहम मानी जा रही है. भारत, ईरान-इजराइल तनाव, विदेश मंत्रालय बयान, परमाणु ठिकानों पर हमला, कूटनीतिक समाधान, भारतीय नागरिक, पश्चिम एशिया संकट, ईरान इजराइल युद्ध, मध्य पूर्व तनाव, शांति की अपील


