score Card

अपनी ब्रा में दो कछुए छिपाकर एयरपोर्ट पहुंची महिला, जब चेकिंग हुई तो अधिकारी भी रह गए दंग!

मियामी एयरपोर्ट पर एक महिला ने अपनी ब्रा में दो कछुए छिपाकर विमान में ले जाने की कोशिश की, लेकिन TSA ने उसे पकड़ लिया. इनमें से एक कछुए की मौत हो गई, जबकि दूसरा बचा लिया गया.

अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक महिला अपनी ब्रा में दो कछुओं को छिपाकर विमान में ले जाने की कोशिश कर रही थी. ये घटना तब सामने आई जब रूटीन सिक्योरिटी जांच के दौरान TSA (ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन) को महिला के व्यवहार पर संदेह हुआ.

TSA ने इस विचित्र मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और घटना से जुड़ी तस्वीरें भी साझा कीं. अपने पोस्ट में एजेंसी ने यात्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कृपया और हम इसे जितना जोर दे सकते हैं उतना दे रहे हैं- अपने शरीर के अजीब हिस्सों में जानवरों को छिपाना बंद करें और उन्हें सुरक्षा जांच में छिपाकर ले जाने की कोशिश ना करें.

गॉज और प्लास्टिक की परतों में लपेटा

TSA के अनुसार, फ्लोरिडा की एक महिला मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा कर रही थी और उसने दो जीवित कछुओं को अपनी ब्रा के अंदर छिपाया हुआ था. महिला ने कछुओं को कई परतों वाले गॉज और प्लास्टिक में लपेट कर छुपा रखा था ताकि सुरक्षा जांच को चकमा दे सके.

एक कछुए की मौत, दूसरा बचाया गया

TSA की जानकारी के अनुसार, इनमें से एक कछुआ इस अमानवीय व्यवहार के कारण जीवित नहीं बच सका, जबकि दूसरे को फ्लोरिडा के मत्स्य और वन्यजीव विभाग (Florida Department of Fish and Wildlife) को सौंप दिया गया है ताकि उसकी उचित देखभाल की जा सके.

मामले के बाद TSA की अपील

TSA ने स्पष्ट किया है कि यात्री छोटे जानवरों को विमान में साथ ले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है. जानवरों को स्वीकृत कैरियर में रखा जाना चाहिए और सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें कपड़ों के नीचे छिपाने के बजाय निकाला जाना चाहिए. TSA ने यात्रियों को सलाह दी कि वे यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क करके ये सुनिश्चित करें कि जानवरों को केबिन में ले जाने की क्या शर्तें हैं. इससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकेगा और जानवरों की जान भी सुरक्षित रहेगी.

calender
28 July 2025, 01:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag