score Card

'रैपिडो ड्राइवर मेरे साथ 6 घंटे से ज्यादा समय तक रहा, लेकिन उन्होंने...’, भंयकर जाम में फंसी महिला का पोस्ट वायरल

गुरुग्राम में भारी बारिश और ट्रैफिक जाम के बीच रैपिडो ड्राइवर सूरज मौर्य ने एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज को 6 घंटे से ज्यादा समय तक बिना शिकायत सुरक्षित घर पहुंचाकर सेवा और धैर्य की मिसाल पेश की.

Rapido driver Gurugram: गुरुग्राम में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते पूरे शहर की रफ्तार थम गई. जगह-जगह पानी भर गया और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर घंटों लंबा जाम लग गया. इस अफरा-तफरी के बीच, एक रैपिडो ड्राइवर ने धैर्य और सेवा भावना की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने सबका दिल जीत लिया.

सोशल मीडिया पर एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने रैपिडो ड्राइवर सूरज मौर्य का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिना किसी शिकायत के सुरक्षित घर तक पहुंचाया. इस पूरे सफर में ना सिर्फ धैर्य दिखाया बल्कि अंत में बड़ी विनम्रता से कहा– मैडम, जितना अतिरिक्त देना चाहें, दे दीजिए.

रैपिडो ड्राइवर को बताया Absolute gem 

दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो और नोट शेयर करते हुए लिखा – हाय रैपिडो बाइक ऐप, मैं आपके ड्राइवर पार्टनर सूरज मौर्या का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. #GurgaonTraffic की वजह से वो मेरे साथ 6 घंटे से ज्यादा समय तक रहे, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं की. मुझे इसी पानी में घर तक छोड़ा. उन्होंने विनम्रता से कहा कि मैडम, आप जो भी अतिरिक्त चाहें, दे दीजिए. उन्होंने सूरज को Absolute gem बताते हुए खास धन्यवाद दिया.

 

इस पर रैपिडो की प्रतिक्रिया

रैपिडो कैब्स के एवीपी, राजीव भ्यारी ने कहा कि हम अपने कैप्टन सूरज मौर्य के प्रति सचमुच आभारी हैं, जिन्होंने गुरुग्राम में गंभीर यातायात स्थिति के बीच दीपिका नारायण भारद्वाज को सुरक्षित घर पहुंचाने में धैर्य और पेशेवर रवैया दिखाया. उन्होंने बताया कि कंपनी अपने ड्राइवर्स को महिलाओं की सुरक्षा, सहानुभूति और सेवा नैतिकता पर लगातार संवेदनशील बनाती है. सुरक्षा-केंद्रित प्रशिक्षण के साथ-साथ, हम महिला यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, जिसमें व्यापक सुविधाएं शामिल हैं, जैसे आपात स्थिति के लिए 24/7 एसओएस बटन, फोन नंबर की सुरक्षा के लिए कॉल मास्किंग, लाइव राइड ट्रैकिंग और मार्ग विचलन अलर्ट. 

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. लोगों ने सूरज मौर्य की ईमानदारी और धैर्य को दुर्लभ उदाहरण बताते हुए सराहा. कई यूजर्स ने लिखा कि नकारात्मक खबरों के बीच ऐसी सकारात्मक घटनाएं दिल को सुकून देती हैं.

गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम एडवाइजरी

 

 

 

 

 

 

भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है. गुरुग्राम  के  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बयान में कहा कि आज दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक गुरुग्राम शहर में 100 मिमी से ज्यादा भारी बारिश दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है: 02-09-2025 को भारी से बहुत भारी बारिश. इसके साथ ही सभी कॉरपोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. वहीं, जिले के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

calender
02 September 2025, 06:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag