score Card

नोएडा में क्रिप्टोकरेंसी ठगी: क्लब एंट्री और महंगे शौक के लिए करोड़ों रुपये की ठगी का पर्दाफाश

Noida News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने क्लब जाने और अन्य शौक पूरे करने के लिए लोगों को निवेश के नाम पर धोखा दिया और पैसे लेकर फरार हो गए. पुलिस ने उनके कब्जे से 4,50,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपियों ने क्लब जाने और अन्य शौक पूरे करने के लिए लोगों को निवेश के नाम पर धोखा देकर पैसे ऐंठे और फिर भाग गए. पुलिस ने उनके कब्जे से 4,50,000 रुपये नगद कैश, घटना में प्रयुक्त कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह की जानकारी जुटा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निशान्त चौहान, गौरव भाटी और सागर भाटी उर्फ सैन्की हैं. ये तीनों दोस्त हैं.

आरोपियों के ठगी के तरीके

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों ने टेलीग्राम चैनल के जरिए दिल्ली/एनसीआर के बाहर के युवाओं को सस्ते दामों में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का लालच दिया. वे दावा करते थे कि USDT राशि उनके अकाउंट में वापस मिल जाएगी और टैक्स की बचत होगी. जब कोई व्यक्ति संपर्क करता, तो ये आरोपी उसे कैश लेकर वहां से फरार हो जाते थे. वे इन पैसों का इस्तेमाल अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे.

मुरादाबाद का पीड़ित

आरोपियों ने मुरादाबाद के एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया. उन्होंने उसे सस्ते दाम में USDT Amount दिलाने और टैक्स की बचत का लालच देकर संपर्क किया. 23 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 48 में आरोपी उस व्यक्ति को बुलाकर, उसे चमका कर पैसे लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उन पैसों को आपस में बांट लिया. एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
                                                             

                                                                 रिपोर्ट- संतोष पाठक

calender
25 August 2024, 08:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag