score Card

पब्लिक प्लेस या डाइनिंग स्पेस? लंदन ट्यूब में खाने पर सोशल मीडिया में घमासान

लंदन की ट्यूब ट्रेन में एक महिला बेफिक्री से बैठी हुई थी, जहां वह अपने हाथों से पारंपरिक खाना खा रही थी और साथ ही फोन पर तेज़ आवाज़ में बातचीत भी कर रही थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक भारतीय मूल की महिला लंदन की अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए हाथों से चावल और करी खाती नजर आ रही है. साथ ही फोन पर जोर से बातचीत भी कर रही है. यह वीडियो पहले TikTok पर यूजर @ub1ub2 द्वारा साझा किया गया था और फिर ट्विटर पर @RadioGenoa द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर लोगों की राय विभाजित

करीब 15 सेकंड के इस वीडियो में महिला को आराम से सीट पर बैठकर पारंपरिक भारतीय भोजन खाते और मोबाइल पर जोर से बात करते हुए देखा जा सकता है. उसके आसपास मौजूद यात्रियों की प्रतिक्रिया से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें महिला की उपस्थिति या व्यवहार से कोई खास आपत्ति नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की राय काफी विभाजित रही.

पोस्ट के साथ लिखा गया कैप्शन “RIP London” था, जबकि कई अन्य यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि यह अब लंदन ट्यूब में "हाथ से बिरयानी खाने का ट्रेंड" बनता जा रहा है. कुछ ने इसे अस्वच्छ और असामाजिक व्यवहार बताते हुए आलोचना की, तो कुछ ने सांस्कृतिक विविधता की बात करते हुए महिला का पक्ष लिया.

यूजर्स की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह तो ऐसा है जैसे कोई टॉयलेट में बैठकर खाना खा रहा हो. वहीं दूसरे ने उसका बचाव करते हुए कहा कि भारतीयों और एशियाइयों के लिए हाथ से खाना सामान्य है. अगर किसी को गंध या तरीका पसंद नहीं, तो यह उनकी आदत का मामला है. वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही. 

इस मामले ने सार्वजनिक स्थानों पर शिष्टाचार, सांस्कृतिक विविधता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर फिर से चर्चा छेड़ दी है. खासकर सार्वजनिक परिवहन में भोजन और फोन पर बातचीत जैसे व्यवहारों को लेकर लोगों में मतभेद साफ नजर आ रहे हैं.

calender
30 May 2025, 03:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag