घंटों की मेहनत, फिर ‘कुछ नहीं लेना’... ग्राहक के पैरों में गिरी महिला दुकानदार, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महिला दुकानदार घंटों की मेहनत के बाद ग्राहक के कुछ न खरीदने पर भावुक होकर उसके पैरों में गिर जाती है. हालांकि वीडियो के समय और स्थान की पुष्टि नहीं हो सकी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक भावुक वीडियो ने “ग्राहक भगवान होता है” कहावत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में एक महिला दुकानदार का टूटता सब्र, उसकी मेहनत और उसकी बेबसी साफ दिखाई देती है, जिसने कई लोगों को भावुक कर दिया है.
वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार महिला दुकानदार एक ग्राहक को घंटों तक अपने छोटे से दुकान के कोने-कोने से सामान निकालकर दिखाती है. वह एक-एक धागा, रंग और डिजाइन पूरी लगन के साथ दिखाती है, ताकि ग्राहक संतुष्ट हो सके. यह सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि उसकी रोज़ी-रोटी और मेहनत की कहानी है. लेकिन इतनी मशक्कत के बाद जब ग्राहक बिना किसी ठोस कारण के “कुछ नहीं लेना” कह देता है, तो महिला पूरी तरह टूट जाती है.
ग्राहक के पैरों में गिर गई महिला
वीडियो का सबसे भावुक दृश्य तब सामने आता है, जब महिला दुकानदार भावनाओं में बहकर ग्राहक के पैरों में गिरकर रोने लगती है. यह दृश्य केवल किसी सामान की बिक्री की मांग नहीं दर्शाता, बल्कि उस मेहनत का मोल मांगता है, जो घंटों की कोशिश के बाद बेकार चली गई. यह रोना उसकी मजबूरी है, उसका टूटना है, उस सिस्टम की सच्चाई है जहां छोटे दुकानदार हर दिन उम्मीद और अपमान के बीच झूलते रहते हैं.
!! दुकानदार का टूटा सब्र,और ग्राहक की बेरुखी !!
— KUNDAN PATEL (@KUNDAN00PATEL) January 10, 2026
"कहते हैं कि ग्राहक भगवान होता है,लेकिन क्या
भगवान इतना निष्ठुर हो सकता है😢
"घंटों तक अपनी दुकान का कोना-कोना छान मारना,
एक-एक धागा और रंग दिखाना, और अंत में बिना
सोचे-समझे 'कुछ नहीं लेना' 😭
"महिला दुकानदार पैरों में गिरकर… pic.twitter.com/osntbytkNL
कई लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स ने ग्राहक के व्यवहार को असंवेदनशील बताते हुए महिला दुकानदार के प्रति सहानुभूति जताई है. इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि ग्राहकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और दुकानदारों के समय और मेहनत का सम्मान करना चाहिए.
हालांकि, यह स्पष्ट करना जरूरी है कि इस वीडियो के पीछे की वास्तविक परिस्थितियों, स्थान और समय को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. ऐसे में इस वीडियो की सत्यता को लेकर दावा नहीं किया जा सकता.


