केरल में सियासी भूचाल, पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटथिल तीसरे रेप केस मामले में गिरफ्तार

पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ उपचुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज कर विधानसभा में कदम रखने वाले राहुल ममकूटथिल का राजनीतिक तारा चमक उठा था. मगर अब आपराधिक मामलों की लगातार बरसात ने उनके तेजी से उभरते करियर पर काले बादल छा दिए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

केरल की राजनीति में रविवार तड़के बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब कांग्रेस से निष्कासित और पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटथिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी उनके खिलाफ दर्ज तीसरे बलात्कार मामले में हुई है, जिसने पहले से घिरे विधायक की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

पुलिस ने ममकूटथिल को पलक्कड़ के एक होटल से रात करीब 1 बजे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पथनमथिट्टा जिले के पुलिस कैंप ले जाया गया. उनके खिलाफ ताजा मामला पथनमथिट्टा की एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जो फिलहाल कनाडा में रहती है.

शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण

पीड़िता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराया है. उसने आरोप लगाया कि राहुल ममकूटथिल ने शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत के अनुसार, जब वह गर्भवती हुई तो विधायक ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और उसे गर्भपात कराने के लिए धमकाया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ममकूटथिल ने उससे कई बार पैसे भी लिए.

SIT कर रही है तीनों मामलों की जांच

ममकूटथिल के खिलाफ पहले से चल रहे दो मामलों की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को ही इस तीसरे केस की भी जिम्मेदारी दी गई है. एसआईटी प्रमुख जी. पूंगुझाली इस पूरे मामले की पूछताछ का नेतृत्व कर रही हैं.

पहले और दूसरे मामले क्या थे?

पहला मामला: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को मिली एक शिकायत के बाद दर्ज हुआ था. इसमें पुलिस के पास एक ऑडियो क्लिप भी मौजूद है, जिसमें कथित तौर पर ममकूटथिल को गर्भपात के लिए दबाव बनाते सुना जा सकता है.

दूसरा मामला: क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किया गया था, जिसमें एक 23 वर्षीय युवती ने विधायक को यौन शिकारी बताते हुए उसके खिलाफ शोषण के आरोप लगाए थे.

कांग्रेस ने क्यों किया पार्टी से बाहर?

आरोपों की गंभीरता और बढ़ते कानूनी दबाव के बीच कांग्रेस ने राहुल ममकूटथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने की. इससे पहले अभिनेत्री ऋणी ए जॉर्ज द्वारा दुर्व्यवहार के आरोप लगाए जाने पर ममकूटथिल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके थे.

गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल

राहुल ममकूटथिल की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पलक्कड़ में माकपा की युवा शाखा DYFI के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में नई गर्मी पैदा कर दी है.

इस्तीफे की मांग तेज

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ए. थंकप्पन ने कहा कि ममकूटथिल का अब पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है और विधायक पद से इस्तीफा देना उनका निजी फैसला होगा. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता पी. के. कृष्णदास ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अब भी ममकूटथिल को बचा रही है और पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग नहीं की है. केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि विधायक के खिलाफ दर्जनों शिकायतें हैं और कानून निष्पक्षता से अपना काम कर रहा है.

कौन हैं राहुल ममकूटथिल?

राहुल ममकूटथिल ने पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ उपचुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था. उनका राजनीतिक करियर जिस तेजी से ऊपर बढ़ा, उतनी ही तेजी से इन आपराधिक मामलों ने उनके भविष्य पर संकट के बादल खड़े कर दिए. उन्हें आज ही अदालत में पेश किया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag