नकली CBI बनकर लोगों को लूटता था... सूरत में पकड़ा गया असली रहमान डकैत, 6 गैंग का था सरदार
बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' में दिखाए गए खूंखार किरदार 'रहमान डकैत' की चर्चा के बीच असली रहमान डकैत को पुलिस ने पकड़ लिया है. 20 सालों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

गुजरात: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' में दिखाए गए खूंखार किरदार 'रहमान डकैत' की चर्चा के बीच असली रहमान डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुजरात के सूरत क्राइम ब्रांच ने भोपाल के कुख्यात अपराधी राजू ईरानी उर्फ आबिद अली उर्फ रहमान डकैत को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह कई राज्यों में दहशत फैला रहा था और बुजुर्गों को अपना मुख्य शिकार बनाता था.
फिल्मी नाम, असली अपराधी
पुलिस ने सोशल मीडिया पर आरोपी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सूरत में किसी बड़ी वारदात से पहले ही उसे पकड़ लिया गया. राजू ईरानी भोपाल के 'ईरानी डेरा' इलाके का रहने वाला है. वह अपने भाई जाकिर अली के साथ मिलकर इस बड़े नेटवर्क को संभालता था. उसके नीचे 6 से ज्यादा अलग-अलग गैंग काम करते थे, जो देश के 14 राज्यों में सक्रिय थे. पिछले 20 साल से वह पुलिस को चकमा दे रहा था. छह से ज्यादा राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी.
उसके खिलाफ 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज है. सूरत क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर टीम ने त्वरित कार्रवाई की और लालगेट इलाके में उसे बिना गोली चलाए दबोच लिया.
अपराध का तरीका
पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. राजू खुद कम अपराध करता था. वह मैनेजर की तरह काम करता था. यानी कि तय करता था कि कौन सा गैंग किस राज्य में जाएगा और क्या करेगा. गिरोह मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) को निशाना बनाता था. खुद को पुलिस या CBI अधिकारी बताकर डराते और गहने-जेवर लूट लेते. रास्ते में फर्जी चेकिंग के बहाने नकदी और कीमती सामान छीन लेते.
इसके अलावा जमीनों पर कब्जा, अवैध हथियार रखना और चोरी का माल बेचना भी इनके अपराधों में शामिल था. आरोपी लग्जरी कारों और अरबी घोड़ों का शौकीन था. लूट के पैसों से अलीशान जिंदगी जीता था.
पुलिस की बड़ी सफलता
सूरत पुलिस की यह कार्रवाई अंतरराज्यीय अपराध पर करारा प्रहार है. 'ईरानी गैंग' का सरगना पकड़े जाने से कई राज्यों में लंबे समय से चल रहे अपराधों पर लगाम लग सकती है. पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क को तोड़ने और अन्य सदस्यों को पकड़ने की तैयारी में है.


