600 मीटर की ऊंचाई पर प्लेन का दरवाजा पकड़कर लटकी महिला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

वीडियो देखकर हर कोई दंग रह जाएगा, क्योंकि महिला ने यह करतब हवा में उड़ते हुए विमान पर किया है. बताया जा रहा है कि इस महिला यूट्यूबर का नाम मिशेल हरी है, जिसकी उम्र 33 साल है. वीडियो में महिला मिशेल लॉकहीड सी-130 नामक सैन्य विमान के दरवाजे पर लटकी हुई दिखाई देती हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: आजकल लोग फिल्मों से इतनी प्रेरणा लेते हैं कि कभी-कभी वे उसमें दिखाए गए खतरनाक स्टंट्स को असल जिंदगी में दोहराने की कोशिश कर बैठते हैं.हॉलीवुड की मशहूर एक्शन फिल्मों में से एक "मिशन इम्पॉसिबल" में टॉम क्रूज़ द्वारा किए गए स्टंट्स दुनियाभर में बेहद प्रसिद्ध हैं. हाल ही में एक अमेरिकी महिला यूट्यूबर ने उन्हीं खतरनाक स्टंट्स में से एक को दोहराया और यह दिखा दिया कि उसके लिए डर नाम की कोई चीज़ नहीं है. इस वीडियो में महिला विमान के दरवाजे पर एक हाथ से लटककर स्टंट करती नजर आ रही है.

महिला ने किया बेहद खतरनाक स्टंट

वीडियो देखकर हर कोई दंग रह जाएगा, क्योंकि महिला ने यह करतब हवा में उड़ते हुए विमान पर किया है. बताया जा रहा है कि इस महिला यूट्यूबर का नाम मिशेल हरी है, जिसकी उम्र 33 साल है. वीडियो में महिला मिशेल लॉकहीड सी-130 नामक सैन्य विमान के दरवाजे पर लटकी हुई दिखाई देती हैं .विमान करीब 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है और 600 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच जाता है.इतनी ऊंचाई और तेज रफ्तार के बीच ऐसा स्टंट करना बेहद खतरनाक माना जाता है.

मुस्कराते हुए करतब पूरा किया

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशेल की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक छोटी सी रस्सी का इस्तेमाल किया गया था, जो उन्हें विमान से बांधने के लिए लगाई गई थी. हालांकि यह रस्सी देखने में बहुत कमजोर लग रही थी, लेकिन उसी के सहारे मिशेल ने अपना पूरा स्टंट पूरा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिशेल के चेहरे पर डर की जगह आत्मविश्वास और मुस्कान है. जैसे ही विमान उड़ान भरता है, वह तेजी से दरवाजे को पकड़ लेती हैं और पूरे संतुलन के साथ स्टंट को अंजाम देती हैं. हवा की तेज़ रफ्तार, ऊंचाई और खतरे के बावजूद उन्होंने पूरे समय मुस्कराते हुए यह करतब पूरा किया.

यूजर्स ने साहस की तारीफ की

लोगों को यह देखकर यकीन नहीं हुआ कि कोई महिला इतनी ऊंचाई पर इतनी शांति और साहस के साथ ऐसा स्टंट कर सकती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने मिशेल की हिम्मत और साहस की खूब तारीफ की.कई लोगों ने कहा कि यह स्टंट सिर्फ बहादुर दिल वालों के बस की बात है.मिशेल ने यह साबित कर दिया कि अगर दिल में जुनून और हिम्मत हो, तो कोई भी मिशन “इम्पॉसिबल” नहीं रहता.
 

calender
05 November 2025, 05:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag