score Card

फ्लाइट में आग लगी और फिर टूटा पहिया... यात्रियों ने किया डर का सामना, वीडियो हुआ वायरल

15 अप्रैल को अमेरिका में ऑरलैंडो से सैन जुआन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बाई इंजन में आग लग गई, जिससे विमान के पहिए टूट गए और यात्रियों में अफरातफरी मच गई.

हाल ही में अमेरिका से एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. ऑरलैंडो (MCO) से सैन जुआन (SJU) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में अचानक से आग लग गई. ये घटना 15 अप्रैल को हुई, जब फ्लाइट संख्या A320-251NP में उड़ान भरते समय बाई इंजन में आग लग गई और विमान के पहिए टूटने के बाद विमान की लैंडिंग के दौरान यात्रियों में खलबली मच गई.

ये नजारा देखकर हर किसी के दिल में डर समा गया, क्योंकि विमान के पहिए टूटने से ये साफ लग रहा था कि विमान की लैंडिंग में कठिनाई हो सकती है और किसी की जान भी जा सकती है. इस घटनाक्रम के वीडियो को देखकर लोग सकते में आ गए हैं, लेकिन आखिर में विमान सुरक्षित रूप से लुइस मुनोज मारिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SJU) पर लैंड कर गया.

विमान में आग और लैंडिंग की खतरनाक स्थिति

जब 15 अप्रैल को फ्लाइट में आग लगी, तो विमान में सवार यात्री घबरा गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के बाई इंजन में अचानक आग लग गई थी, जिससे स्थिति भयानक हो गई. जैसे ही विमान की लैंडिंग के लिए प्रयास किया गया, विमान का फ्रंट लैंडिंग गियर टूट गया. ऐसे में यात्रियों को ये महसूस हो रहा था कि विमान का लैंडिंग बेहद खतरनाक हो सकता है और उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है.

मेलानी गोंजालेज व्हार्टन, जिन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना को साझा किया. उन्होंने लिखा- मैं और मेरा परिवार छुट्टियों से वापस लौट रहे थे और अचानक ये सब हो गया. जब हम लैंडिंग कर रहे थे तो विमान की गति बहुत तेज हो गई और हमें लगने लगा कि अब शायद हम नहीं बचेंगे. व्हार्टन ने आगे कहा कि इस खतरनाक स्थिति के बीच, मैंने वीडियो लिया ताकि ये याद रहे कि हम क्या महसूस कर रहे थे.

फ्लाइट का सुरक्षित लैंडिंग

हालांकि, ये पूरा नजारा डरावना था, लेकिन विमान बिना किसी और बड़े हादसे के लुइस मुनोज मारिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कर गया. विमान का इंजन CFMI LEAP-1A द्वारा संचालित था, जो कि तकनीकी दृष्टि से बिना किसी अन्य समस्या के विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करवा पाया. इस घटना के बाद यात्रियों की जान बच गई, लेकिन ये स्थिति यात्रियों के लिए तनावपूर्ण रही.

वायरल वीडियो और यात्री की प्रतिक्रियाएं

वायरल वीडियो में यात्रियों की घबराहट साफ तौर पर सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में विमान के फ्रंट लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब नजर आ रहा है, जो कि एक गंभीर घटना की ओर इशारा करता है. इस घटना के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस भयानक स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं.

calender
18 April 2025, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag