score Card

विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर बनवाया भगवान जगन्नाथ टैटू, राज्य में गुस्से की लहर, सड़कों पर उतरे लोग

ओडिशा में एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया है. इस टैटू के कारण इस समय पूरे ओडिशा में गुस्से की लहर है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस महिला ने भुवनेश्वर के एक पार्लर में अपनी जांघ पर यह टैटू बनवाया था. इसके बाद महिला ने इस टैटू की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दीं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ओडिशा में एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया है. इस टैटू के कारण इस समय पूरे ओडिशा में गुस्से की लहर है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस महिला ने भुवनेश्वर के एक पार्लर में अपनी जांघ पर यह टैटू बनवाया था. इसके बाद महिला ने इस टैटू की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दीं. ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं और भगवान जगन्नाथ के भक्त इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. एक सशक्त आंदोलन चल रहा है.

अधिकारी ने आगे बताया कि यह महिला भारत में एक निजी संगठन के लिए काम करती है. इस मामले में कुछ श्रद्धालुओं ने शहीद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस महिला के खिलाफ धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला पर जानबूझकर एक धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर बनवाया भगवान जगन्नाथ टैटू

उधर, इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले सुब्रत मोहानी ने बताया कि इस महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू गुदवाया है. इससे हिंदुओं और भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं. यह हिंदू धर्म का अपमान है. इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस बीच, विवाद बढ़ने के बाद अब महिला और उसकी जांघ पर टैटू बनाने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

राज्य में गुस्से की लहर, सड़कों पर उतरे लोग

इस महिला ने अपनी माफी का एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह कहती है कि उसका इरादा भगवान जगन्नाथ का अपमान करने का नहीं था. मैं भी भगवान जगन्नाथ का भक्त हूं. मैं हर दिन मंदिर जाता हूं. मैंने गलती की और मुझे इसका खेद है. मैंने टैटू बनाने वाले व्यक्ति से कहा कि वह टैटू ऐसी जगह बनाए जहां से वह दिखाई न दे. मुझसे गलती हो गई. मैं यह टैटू हटाने जा रहा हूँ. "मुझे खेद है." 

calender
04 March 2025, 05:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag