score Card

महाकुंभ से सोशल मीडिया तक...2025 में Gen Z के बीच जमकर पॉपूलर हुए ये चेहरे

2025 में सोशल मीडिया ने आम लोगों को खास पहचान दी. महाकुंभ की मोनालिसा, हर्षा रिछारिया, IIT वाले बाबा, राजू कलाकार और शादाब जकाती जैसे चेहरे सादगी, हुनर और सच्ची कहानियों के दम पर वायरल बने.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अगर सोशल मीडिया को आज का सबसे बड़ा डिजिटल मेला कहा जाए, तो साल 2025 इस मेले का सबसे रंगीन अध्याय बनकर सामने आया. इस साल वायरल होने के लिए न तो किसी बड़े फिल्मी नाम की जरूरत पड़ी और न ही भारी-भरकम प्रचार की. एक मोबाइल फोन, सच्ची कहानी और थोड़ा सा हुनर बस यही पहचान दिलाने के लिए काफी साबित हुआ.

कहीं कुंभ मेले में साधारण चेहरे ने लोगों का दिल जीत लिया, तो कहीं सड़क किनारे बैठा कलाकार अपनी कला से छा गया. 2025 के वायरल चेहरे यह दिखाते हैं कि इंटरनेट आज आम लोगों को किस तरह असाधारण बना रहा है.

महाकुंभ की मोनालिसा...सादगी में छुपी पहचान

महाकुंभ 2025 के दौरान मोनालिसा नाम की एक साधारण युवती अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं. मेले के बीच शूट किए गए एक छोटे से वीडियो में उनकी सादगी, शांत स्वभाव और आंखों की गहराई ने लोगों को आकर्षित किया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया और उन्हें ‘महाकुंभ की मोनालिसा’ कहा जाने लगा.

वायरल होने के बाद मोनालिसा को मॉडलिंग और मनोरंजन जगत से प्रस्ताव मिलने लगे. उनका सफर यह साबित करता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म किस तरह किसी अनजान चेहरे को नई पहचान दे सकता है.

हर्षा रिछारिया: सुंदरता से आगे की पहचान

महाकुंभ में ही वायरल हुईं हर्षा रिछारिया को सोशल मीडिया पर ‘सबसे सुंदर साध्वी’ कहा गया. हालांकि उनकी पहचान सिर्फ उनकी खूबसूरती तक सीमित नहीं रही. उनके वीडियो में आत्मविश्वास, स्पष्ट विचार और आध्यात्मिक सोच साफ नजर आई. ट्रोलिंग का सामना करने के बावजूद हर्षा ने मजबूती से अपने विचार रखे और हर सवाल का संतुलित जवाब दिया.

यही वजह रही कि वह केवल एक वायरल चेहरा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली आवाज बनकर उभरीं. उन्होंने दिखाया कि आध्यात्म और आधुनिक डिजिटल दुनिया एक साथ चल सकते हैं.

IIT वाले बाबा...सफलता की नई परिभाषा

आईआईटी से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह ने जब इंजीनियरिंग का रास्ता छोड़कर संन्यास अपनाया, तो उनकी कहानी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. ‘IIT वाले बाबा’ के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ने सफलता, पैसा और मानसिक शांति को लेकर नई बहस छेड़ दी.

उनके इंटरव्यू खासकर युवाओं के बीच लोकप्रिय हुए, क्योंकि वह सवाल उठाते हैं कि असली सफलता क्या सिर्फ करियर और कमाई से जुड़ी होती है? उनकी कहानी ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया.

राजू कलाकार: सड़क से सोशल मीडिया तक

राजू कलाकार की पहचान उनके अनोखे हुनर से बनी. बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के, सिर्फ दो पत्थरों की मदद से वह मशहूर गानों की धुन निकालते हैं. सड़क किनारे बैठकर कला दिखाने वाले राजू का वीडियो वायरल होते ही लोग हैरान रह गए. उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि हुनर किसी मंच का मोहताज नहीं होता.

शादाब जकाती: 10 रुपये का बिस्कुट 

10 रुपये का बिस्कुट बेचने वाले शादाब जकाती का साधारण सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. उनकी सादगी, ईमानदारी और मेहनत ने लोगों के दिल को छू लिया. शादाब की कहानी मेहनतकश वर्ग की आवाज बनकर सामने आई.

क्यों खास हैं 2025 के वायरल चेहरे?

2025 के ये वायरल चेहरे बताते हैं कि आज की डिजिटल दुनिया में ग्लैमर से ज्यादा सच्चाई, कहानी और अलग सोच मायने रखती है. सोशल मीडिया अब नए तरह के नायक गढ़ रहा है.. जहां हर आम इंसान के पास खास बनने का मौका है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag