score Card

प्यार में धोखा या माइंड गेम? जानिए क्या है Ghostlighting ट्रेंड, जो बदल रहा युवाओं की सोच

आजकल रिलेशनशिप्स की दुनिया में नए-नए ट्रेंड्स और टॉक्सिक बिहेवियर्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है Ghostlighting, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यह ट्रेंड गैसलाइटिंग और घोस्टिंग का खतरनाक कॉम्बिनेशन है, जिसमें व्यक्ति न सिर्फ आपको इग्नोर करता है बल्कि बाद में आपकी भावनाओं को भी झूठा साबित करता है. आइए इस वीडियो में टॉक्सिक डेटिंग पैटर्न के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आजकल रिश्तों की दुनिया में कई नए ट्रेंड्स सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक है Ghostlighting. यह शब्द दो टॉक्सिक बिहेवियर्स Ghosting और Gaslighting का कॉम्बिनेशन है. गैसलाइटिंग में कोई व्यक्ति आपको मेंटली मैनिपुलेट करता है ताकि आप खुद को दोषी समझें. वहीं, घोस्टिंग में पार्टनर बिना कोई सूचना दिए अचानक गायब हो जाता है. लेकिन Ghostlighting में दोनों चीजें साथ होती हैं. पहले व्यक्ति अचानक आपको इग्नोर करता है (Ghosting),और जब दोबारा सामने आता है, तो आपके सवालों को गलत ठहराकर, आपकी सोच को मैनिपुलेट करता है . इससे पीड़ित व्यक्ति को न केवल भावनात्मक चोट पहुंचती है, बल्कि वो खुद की मानसिक स्थिति पर भी शक करने लगता है. यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विशेषज्ञ इसे भावनात्मक शोषण का खतरनाक रूप मानते हैं. अगर आप भी ऐसे अनुभव से गुजर रहे हैं, तो सतर्क रहें और खुद को दोषी न मानें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag