score Card

पतली कमर का जुनून... लड़की का दावा– सर्जरी से निकलवा लीं सारी पसलियां, Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दावा करती है कि पतली कमर पाने के लिए उसने अपनी सारी पसलियां निकलवा दी हैं.

Viral Video: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई फिट और स्लिम दिखना चाहता है. खासकर लड़कियों की ख्वाहिश रहती है कि उनकी कमर पतली हो और वे एकदम परफेक्ट फिगर में नजर आएं. इसके लिए वे जिम जाती हैं, डाइट कंट्रोल करती हैं और तरह-तरह की एक्सरसाइज भी करती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.

इस वीडियो में एक लड़की दावा करती नजर आ रही है कि उसने पतली कमर पाने के लिए सर्जरी करवा कर अपनी सारी पसलियां निकलवा दी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं और कई यूजर्स इसे फेक बताकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.

वीडियो में लड़की का दावा

वायरल वीडियो की शुरुआत में लड़की अपनी कमर को सामने और साइड से दिखाते हुए कहती है– मेरी सारी पसलियां निकलवा दी गईं. ऑपरेशन के 15 दिन बाद मैं दुनिया की पहली महिला हूं, जिसे यह हाइपर प्रक्रिया करवानी पड़ी. इतना ही नहीं, वह एक प्लास्टिक बैग भी दिखाती है और दावा करती है कि उसमें उसकी सारी पसलियां हैं. वह आगे कहती है– मैं अपनी सारी पसलियों को घर ले जा रही हूं.

इंस्टाग्राम पर मचा बवाल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट 254newsofficial पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया– एक परफेक्ट फिगर की चाहत रखने वाली महिला ने अपनी सभी पसलियां निकलवा दीं और उन्हें अपने साथ घर ले गई. अब तक इस वीडियो को 27 लाख (2.7 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

लोगों ने उठाए सवाल

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों को यह वीडियो नकली लगा और उन्होंने मजेदार कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा– फिल्टर वहां है, उसके पीछे का दरवाजा देखिए. एक अन्य ने लिखा – ऐसा लगता है कि वह मेज पीछे की ओर ढलानदार है. वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा – क्या आपके फर्नीचर और दरवाजे की पसलियां भी हटा दी गईं? एक अन्य ने कमेंट किया – इस रील को देखकर ही मेरी हड्डियों में दर्द होने लगता है. जबकि एक ने तंज कसते हुए पूछा – पसलियां किस लिए? सूप बनाने के लिए?

calender
28 August 2025, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag