score Card

Go to Hell... कहीं सच में तो नर्क नहीं जा रहे! क्या हैं इन जगहों का रहस्य, जानकर कांप जाएगी रुह

दुनिया में कई जगहें हैं जिन्हें नर्क के द्वार के रूप में जाना जाता है. यहां उनके रहस्यमय इतिहास और भयावह घटनाओं के कारण नर्क से जोड़ा जाता है. तो चलिए जानते हैं कि दुनिया की उन रहस्यमयी जगहों के बारे में, जिन्हें नर्क का द्वार कहा जाता है.

अक्सर लोगों को जब गुस्सा आता है तो वो सामने वाले को कह देते हैं कि गो टू हेल यानी कि भाड़ में जाओ!  लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सच में नर्क के द्वार मौजूद हैं. जिनके नाम हम आपको आज बताने जा रहे हैं. 

सेंट पैट्रिक का पुर्गेटरी, आयरलैंड

आयरलैंड के शांतिपूर्ण वातावरण में स्थित यह गुफा प्राचीन काल से रहस्यमय मानी जाती है. रोमन कैथोलिक मान्यताओं के अनुसार, यह वह स्थान है जहां पापियों को मृत्यु के बाद अपने कर्मो की सजा मिलती है. 12वीं सदी के इतिहासकार जेरेल्ड ऑफ वेल्स ने यहां के नौ रहस्यमय गड्ढों का वर्णन किया था. कहा जाता है कि जो भी इस गुफा में रात बिताता, उसे भूत-प्रेतों के अनुभव होते थे. 

गेहेना, इज़राइल

यरूशलेम के पास स्थित गेहेना एक गहरी खाई है, जिसे प्राचीन काल में नर्क से जोड़ा जाता था. धार्मिक ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है कि यहां बच्चों की बलि दी जाती थी और अपराधियों को भी फेंका जाता था. इस स्थान का नाम आज भी डर और रहस्य से जुड़ा हुआ है.

एक्टुन टुनिचिल मुकनल, बेलिज़

मध्य अमेरिका में स्थित इस गुफा को माया सभ्यता के बलि स्थल के रूप में जाना जाता है. 1989 में खोजी गई इस गुफा में मानव कंकाल और बच्चों के अवशेष मिले थे. शोधकर्ताओं का मानना है कि माया सभ्यता के लोग यहां बलि चढ़ाते थे. गुफा की गहराई और इसकी रहस्यमय संरचना इसे 'अंडरवर्ल्ड' जैसा अनुभव कराती है. 

हेकला ज्वालामुखी, आइसलैंड

आइसलैंड का यह सक्रिय ज्वालामुखी 'नर्क की भट्टी' के रूप में जाना जाता है. 1104 में एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद यह चर्चा में आया था. इसके बाद 2000 में भी यहां विस्फोट हुआ, जिसने आधे द्वीप को धुएं और राख से ढक दिया था. यहां की रहस्यमय गतिविधियां और लगातार लावा प्रवाह इसे और भी भयावह बनाते हैं. 

लावेण ज्वालामुखी, इंडोनेशिया

इंडोनेशिया का लावेण ज्वालामुखी अपनी बार-बार होने वाली भूकंपीय गतिविधियों और गर्म लावा प्रवाह के कारण 'नर्क का द्वार' माना जाता है. स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान पर असामान्य ऊष्मा और रहस्यमय आवाजें सुनाई देती हैं, जो इसे और भी रहस्यमय बनाती हैं. 

calender
17 January 2025, 05:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag