score Card

दादी कर रही थीं पूजा, तभी नन्हा पोता बजाने लगा ड्रम, Video देख लोग हुए हैरान!

एक दादी और उनके नन्हे पोते राघव का भावनात्मक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोता पूजा के दौरान ढोलक बजाकर दादी का साथ देता नजर आ रहा है. यह दृश्य लोगों को भावुक कर रहा है और बचपन से संस्कार देने की सीख दे रहा है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. वीडियो में एक दादी मां तुलसी माता की पूजा में लीन नजर आ रही हैं, वहीं उनके बगल में बैठा छोटा पोता राघव ढोलक की थाप पर झूमते हुए पूरी श्रद्धा से साथ दे रहा है. वीडियो को देखकर लगता है जैसे नन्हा बालक भी पूजा की महत्ता समझ रहा हो और अपनी मासूमियत से उसमें भागीदारी निभा रहा हो. इंस्टाग्राम यूजर @aarav_unnikrishnan द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कैप्शन है- हमारा छोटा रॉकस्टार ड्रमर राघव. एक यूजर ने लिखा- बच्चा खुश, दादी खुश और भगवान भी खुश! इस भावनात्मक पल को देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसे संस्कारों की शुरुआत बचपन से ही होनी चाहिए. हालांकि JBT News इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag