सीने में दर्द उठा और जमीन पर गिर गया ग्राहक, तुरंत CPR दे कर मालिक ने बचाई जान
ज्वेलरी की दुकान पर आए ग्राहक को अचानक हार्ट अटैक आ गया. हालात बेहद गंभीर थे, लेकिन दुकान के मालिक और कर्मचारियों की सूझबूझ और सही समय पर CPR मिलने से उस आदमी की जान बच गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

नई दिल्ली: दिल की बीमारियों के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर राजस्थान के कोटा से सामने आई है, जहां एक ज्वेलरी की दुकान पर आए ग्राहक को अचानक हार्ट अटैक आ गया. हालात बेहद गंभीर थे, लेकिन दुकानदार और कर्मचारियों की सूझबूझ और समय पर दिए गए CPR ने उस व्यक्ति की जान बचा ली. इस पूरी घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग दुकानदार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
अचानक सीने में उठा दर्द
कोटा के रामपुरा बाजार स्थित ज्वैलर्स पर ज्वैलरी स्टोन दिखा रहे एक व्यापारी को अचानक हार्ट अटैक आया, शोरूम मालिक ने CPR देकर जान बचाई pic.twitter.com/LlYRCOQU66
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) December 13, 2025
यह मामला कोटा शहर के रामपुर बाजार का है. यहां एक ज्वेलर्स की दुकान पर जयपुर निवासी राजकुमार सोनी नगीने का काम दिखाने पहुंचे थे. बातचीत के दौरान ही अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे असहज महसूस करने लगे. कुछ ही पलों में उनकी हालत बिगड़ गई और वे जमीन पर गिरते हुए बेहोश हो गए. दुकान में मौजूद लोग पहले तो घबरा गए, लेकिन जल्द ही स्थिति को संभाल लिया गया.
दुकानदार की सूझबूझ ने बचाई जान
ज्वेलर्स वरुण जैन ने बताया कि राजकुमार सोनी लंबे समय से उनकी दुकान पर काम से आते-जाते रहे हैं. जैसे ही वे गिरे, दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने देर किए बिना उन्हें CPR देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही दुकान में मौजूद इमरजेंसी दवा भी उन्हें दी गई. कुछ ही मिनटों के भीतर उनकी सांसें सामान्य होने लगीं और धीरे-धीरे होश लौट आया. इसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया.
CCTV फुटेज हुआ वायरल
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ग्राहक अचानक गिर पड़ता है और दुकानदार बिना घबराए CPR देकर उसकी जान बचाने की कोशिश करता है. लोग इस वीडियो को देखकर यह भी कह रहे हैं कि समय पर सही कदम उठाने से किसी की भी जान बचाई जा सकती है.
बढ़ते हार्ट अटैक के मामले
गौरतलब है कि हाल के दिनों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. सड़क चलते, जिम में वर्कआउट करते, शादी में डांस करते, ऑफिस में काम करते या फिर रेस्तरां में खाना खाते समय लोगों को हार्ट अटैक आने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. डॉक्टरों का कहना है कि तनाव, गलत लाइफस्टाइल और समय पर मेडिकल जांच न कराना इसके बड़े कारण हैं.
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि CPR जैसी बेसिक मेडिकल जानकारी कितनी जरूरी है. अगर दुकानदार और कर्मचारी समय रहते CPR न देते, तो परिणाम गंभीर हो सकता था. विशेषज्ञ भी लोगों से अपील करते हैं कि वे प्राथमिक उपचार और CPR की ट्रेनिंग जरूर लें.


