score Card

ट्रंप के शांति समझौते पर छाया संकट! कंबोडिया ने थाईलैंड पर फिर एयरस्ट्राइक का आरोप लगाया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीज़फायर के दावों के बावजूद, बॉर्डर पर हिंसक झड़पें फिर से शुरू हो गई हैं। कंबोडिया ने अब आरोप लगाया है कि थाई सैन्य विमानों ने उसके इलाके में नए हवाई हमले किए हैं, जिससे ट्रंप की शांति की कोशिशों को चुनौती मिली है।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीज़फायर बनाए जाने के दावे के बावजूद सीमा पर हिंसक संघर्ष फिर शुरू हो गया है, जिससे शांति समझौता फिलहाल दुविधा में हुआ नजर आ रहा है.कंबोडिया ने ताजा आरोप लगाया है कि थाईलैंड के सैन्य विमानों ने उसके इलाके में नए एयरस्ट्राइक किए हैं, जो ट्रंप के शांति प्रयासों को चुनौती दे रहा है.

ट्रंप का सीज़फायर दावा और असली स्थिति

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं ने एक बार फिर युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई है और दोनों देशों ने गोलाबारी रोकने का निर्णय लिया.उन्होंने यह भी लिखा कि यह शांति समझौता मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की मदद से संभव हुआ है और दोनों देश शांति और व्यापार जारी रखने के लिए तैयार हैं.

हालांकि कंबोडिया की रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि थाई सेना ने दो F-16 जेट विमानों से सात बम गिराए और बमबारी जारी रखी है, जो उसने सीज़फायर की घोषणा के कई घंटे बाद भी नहीं रोकी.कंबोडिया का कहना है कि थाईलैंड के विमान अभी भी बॉर्डर के अंदर हवाई हमले कर रहे हैं.

दोनों देशों के दावे और आरोप-प्रत्यारोप

सीमा पर संघर्ष के बीच दोनों देशों ने एक दूसरे पर आक्रामकता का आरोप लगाया है.थाईलैंड का कहना है कि वह सैनिक ठिकानों पर हमला कर रहे कंबोडियाई बलों का जवाब दे रहा है, जबकि कंबोडिया थाईलैंड पर नागरिक क्षेत्र में हमले करने का आरोप लगा रहा है.संघर्ष की वजह 1962 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय के बाद भी जारी क्षेत्रीय विवाद है, खासकर प्रीह विहियर मंदिर और आसपास के इलाके को लेकर.

सीज़फायर कैसे प्रभावित हुआ?

इन झड़पों से पहले जुलाई में ट्रंप और ASEAN (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन) के सहयोग से एक शांति समझौता हुआ था, जिसे अक्टूबर में औपचारिक रूप दिया गया था.लेकिन नवंबर में थाईलैंड ने इसे तब निलंबित कर दिया था, जब उसने आरोप लगाया कि कंबोडिया ने नए भूमि-मायनें लगाई थीं, जिससे थाई सैनिक घायल हो गए थे.कंबोडिया ने इन आरोपों से इनकार किया था.

मानव और क्षेत्रीय प्रभाव

सीमा पर जारी संघर्ष ने हजारों नागरिकों को विस्थापित कर दिया है और दोनों देशों में सैकड़ों लोग घायल या मारे गए हैं.इससे क्षेत्र में मानवीय संकट की आशंका भी बढ़ती दिख रही है.ट्रंप का कहना है कि इस मामले में वह फिर से शांति बहाल करने का प्रयास करेंगे, लेकिन फिलहाल हालात बेहद अस्थिर बने हुए हैं.

calender
13 December 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag