score Card

अचानक आ धमके 30-40 लोग, डरी-सहमी लड़की ने खुद को कर लिया ट्रेन के वॉशरूम में बंद...Video वायरल

बिहार के कटिहार जंक्शन पर एक महिला यात्री अकेले यात्रा के दौरान 30-40 पुरुषों की भीड़ से डर गई. उसने वॉशरूम में रहकर रेलवे हेल्पलाइन को कॉल किया और वीडियो रिकॉर्ड किया. आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई कर उसे सुरक्षित लौटाया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार के कटिहार जंक्शन पर एक महिला यात्री ने ट्रेन में अकेले यात्रा के दौरान खौफनाक स्थिति का सामना किया. महिला ने बताया कि जैसे ही वह वॉशरूम से बाहर आने की तैयारी कर रही थी, अचानक 30-40 पुरुषों की भीड़ कोच में घुस आई. इतने बड़े पैमाने की भीड़ के चलते महिला डर गई और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाई. इसके बाद उसे सुरक्षा की दृष्टि से वहीं वॉशरूम में रहकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आने तक वीडियो रिकॉर्ड करना पड़ा.

भीड़ और भयावह स्थिति

महिला ने अपनी घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए बताया कि ट्रेन कटिहार जंक्शन पर रुकने के दौरान कोच में अफरा-तफरी मच गई. वह वॉशरूम में थीं और जैसे ही बाहर निकलने की कोशिश की, दर्जनों पुरुष कोच में घुस आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. दरवाजे पर इतनी भीड़ थी कि महिला दरवाजा पूरी तरह नहीं खोल सकीं. असुरक्षित महसूस करते हुए उन्होंने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल की.

वीडियो से सच सामने आया

महिला ने वॉशरूम में रहते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें दिखाया गया कि भीड़ के कारण बाहर निकलना कितना खतरनाक था. उन्होंने लिखा, “आज मुझे समझ आया कि अकेली यात्रा के दौरान सुरक्षा चिंताएं कितनी गंभीर हो सकती हैं. मेरी ट्रेन कटिहार जंक्शन पर रुकी और अचानक 30-40 युवक धक्का-मुक्की करते हुए कोच में घुस आए. मैं वॉशरूम में थी और बाहर नहीं निकल सकी. मैंने तुरंत दरवाजा बंद किया और रेलवे हेल्पलाइन को कॉल किया. शुक्र है कि आरपीएफ मौके पर पहुंचे.”

आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत कोच तक पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया और महिला को सुरक्षित रूप से उसकी सीट पर वापस लौटने में मदद की. आरपीएफ की तेज प्रतिक्रिया ने इस डरावनी स्थिति को नियंत्रित किया और महिला की जान को खतरे से बचाया.

जागरूकता की जरूरत

महिला की पोस्ट ने एकल यात्रा की चुनौतियों और विशेषकर महिलाओं के लिए सुरक्षा संबंधी जोखिमों पर जोर दिया. सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने महिला की सूझबूझ की सराहना की और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई को भी प्रशंसा के पात्र बताया. इस घटना ने रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों और आकस्मिक परिस्थितियों में सही कदम उठाने की आवश्यकता को उजागर किया.

calender
13 December 2025, 10:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag