score Card

बिहार विधानसभा में शपथ पत्र भी ठीक से नहीं पढ़ सकी विभा देवी, वीडियो हुआ वायरल

बिहार में नीतीश कुमार के गठन के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ. इस दौरान सभी विधायकों ने शपथ पत्र पढ़ा. शपत समारोह के दौरान जेडीयू से विधायक विभा देवी का शपत पत्र पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार: बिहार में नई नीतीश सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा के पहले सत्र ने एक ऐसा दृश्य दिखा दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. जेडीयू की नवादा से विधायक विभा देवी जब शपथ लेने पहुंचीं, तो पूरा माहौल ‘रानी भारती मोमेंट’ जैसा हो गया. शपथ पत्र पढ़ते समय उनकी झिझक, रुकावट और बार-बार अटकने की वजह से यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

शपथ पत्र पढ़ने में बार-बार अटकीं विधायक

सदन में जारी आधिकारिक वीडियो में साफ दिखा कि विभा देवी शपथ पत्र ठीक से पढ़ नहीं पा रहीं थीं. उन्होंने शपथ के दौरान शब्दों को तोड़-तोड़कर बोला, “सतत लेती हूं… विद्धी रखती हूं…”बीच-बीच में वे पूरी तरह रुक गईं और पास बैठी विधायक मनरोमा देवी से उन्हें मदद लेनी पड़ी. काफी कठिनाई के बाद उन्होंने किसी तरह शपथ पूरी की और यह पूरी घटना सदन में मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लाई.

राजनीति से ज्यादा परिवार की विरासत का असर

विभा देवी की राजनीति किसी लंबे सामाजिक काम या विचारधारा से शुरू नहीं हुई. उनका राजनीतिक सफर उनके पति और बाहुबली छवि वाले राजबल्लभ यादव के प्रभाव से ऊपर उठा. गंभीर मामलों में जेल जा चुके राजबल्लभ यादव की पकड़ ही उन्हें पार्टी टिकट और फिर विधानसभा तक ले आई. यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि कई बार राजनीति में योग्यता, शिक्षा या अनुभव से ज्यादा वंशवाद, जातीय समीकरण और धनबल को प्राथमिकता मिल जाती है.

लोकतंत्र पर बड़े सवाल

जब कोई विधायक शपथ तक सहजता से न पढ़ सके, तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा सवाल है. यह बताता है कि मतदाता कई बार उम्मीदवार की क्षमता और जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर देते हैं. समाज जब शिक्षा और नीति से ज्यादा जात-पात, दबाव और प्रभाव को महत्व देने लगता है, तो विधानसभाओं में इसी तरह की स्थितियां पैदा होती हैं.

क्या है ‘रानी भारती मोमेंट’?

वेब सीरीज महारानी में ‘रानी भारती मोमेंट’ उस iconic सीन को कहा जाता है, जब एक साधारण, अशिक्षित गृहिणी पहली बार मुख्यमंत्री बनकर विधानसभा में शपथ लेने पहुंचती है. वह शब्दों को अटक-अटक कर पढ़ती है, असहज दिखती है और सारा माहौल उसकी घबराहट को दिखाता है. विभा देवी की शपथ का दृश्य लगभग वैसा ही लगा. 

calender
01 December 2025, 07:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag