अपहरण कर जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन, बिहार में शादीशुदा महिला ने सुनाई खौफनाफ आपबीती
बिहार के अररिया जिले में एक विवाहित हिन्दू महिला का अपहरण कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया. पीड़िता को जबरदस्ती गोमांस खिलाया गया और कलमा पढ़ने के लिए दबाव डाला गया.

बिहार: बिहार के अररिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है. एक विवाहित हिन्दू महिला को अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करने पर जोर दिया गया. महिला द्वारा ऐसा न करने पर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित. पीड़ित हिन्दू महिला ने अररिया कोर्ट में 8 लोगों के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया है, जिसमे उसने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद आलम उसके पति का दोस्त था, जो अक्सर घर पर आता जाता रहता था.
कलमा पढ़ने के लिए दबाव
पीड़ित महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसे कई महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान उससे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था. यहां तक कि महिला ने ये भी आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद आलम की पत्नी और साली उसे कलमा पढ़ने के लिए दबाव बनाती थी.
महिला ने बताया कि उसका अपहरण कर भीमपुर, वीरपुर, सहरसा, और दिल्ली तक में बंधक बनाकर रखा गया. कई महीने तक उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया.
पीड़िता को खिलाया जाता था गाय का मांस
महिला ने बताया कि इस्लाम धर्म अपनाने के लिए सिर्फ उन्हें कलमा नहीं पढ़ाया जाता था. बल्कि उन्हें जबरन गाय का मांस यानी गोमांस खिलाया जाता था. जब वह खाने से मना करती थी, तो मोहम्मद आलम उनके साथ मारपीट करता था. महिला के साथ वहां आए दिन मारपीट किया जाता था.
पीड़ित महिला किसी तरह से आरोपियों के बंधक से निकलना अपने पीटीआई के साथ अररिया कोर्ट पहुंची और कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. बता दें, महिला ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे जांच करने का आदेश दिया है.
'लव जिहाद' से जुड़ा मामला
पीड़ित महिला के वकील ने इस पूरे मामले को 'लव जिहाद' से जुड़ा बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमावर्ती क्षेत्रों में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए कथित तौर पर कई एजेंसियां काम कर रही हैं. बिहार के अररिया के इस मामले को भी इसी कड़ी के साथ जोड़ा जा रहा है.


